पोंटवेंद्रा । भारत के युवा पहलवान विकास और नितेश ने अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप की ग्रीको रोमन प्रतियोगिता में देश के लिये दो और कांस्य पदक अर्जित किये हैं। विकास ने 72 किग्रा वर्ग का कांस्य पदक जीतने के लिये जापान के डाइगो कोबायाशी को 6-0 से मात दी। शुरुआती दौर में किर्गिज़स्तान के आदिलखान नुर्लान्बेकोव (11-0) और स्पेन के मार्कोस सैन्शेज़ (10-1) को हराने के बाद विकास ने सेमीफाइनल में क्रोएशिया के पावेल पुकलावेक (0-9) से हारकर कांस्य पदक मैच में प्रवेश किया था।
दूसरी ओर, नितेश ने 97 किग्रा में कांस्य पदक जीतने के लिये ब्राज़ील के इगोल एल्वेस डी च्ेरेज़ को तकनीकी आधार पर 10-0 से मात दी। नितेश ने शुरुआती दौर में स्पेन के होज़े फर्रांडिज़ को 10-2 से जबकि मिस्र के समी अल-सैयद अली को 10-5 से हराया था। चर्टरफाइनल में हंगरी के एलेक्स ज़ोके से 0-8 से हारने के बाद उन्होंने रेपेचेज में वापसी की और सर्बिया के लुका कैटिक (13-4) को मात देकर कांस्य पदक मच में प्रवेश किया।
इससे पहले साजन भानवाला मंगलवार को कांसे का तमगा जीतकर प्रतियोगिता में पदक हासिल करने वाले प्रथम भारतीय बन गये थे। उन्होंने 77 किग्रा वर्ग के कांस्य पदक मैच में यूक्रेन के दमित्रो वेसत्सकी को शिकस्त दी थी। भारतीय ग्रीको रोमन पहलवानों ने पहली बार विश्व अंडर-23 चैंपियनशिप में तीन पदक जीते हैं।
00