Home » निर्यात खेप 24 घंटे के अंदर बंदरगाह से छोडऩे की सुविधा का लक्ष्य : सीबीआईसी अध्यक्ष

निर्यात खेप 24 घंटे के अंदर बंदरगाह से छोडऩे की सुविधा का लक्ष्य : सीबीआईसी अध्यक्ष

by Bhupendra Sahu

नयी दिल्ली । केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के अध्यक्ष विवेक जौहरी ने कहा कि सरकार ने भारत से निर्यात माल की खेप की निकासी में लगने वाला समय घटा कर बंदरगाहों से माल 24 घंटे और हवाईअड्डों से 12 घंटे के अंदर छोडऩे का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है।
श्री जौहरी राजधानी में उद्योग भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई)द्वारा आयोजित राष्ट्रीय निर्यात शिखर सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा , भारत ने औसत रिलीज (माल छोडऩे के समय) को कम करने का एक महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है। समुद्र और वायु के माध्यम से कार्गो निर्यात करने का समय क्रमश: 24 घंटे और 12 घंटे करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में अब माल को छोडऩे में लगने वाला समय आधा हो गया है, लेकिन अभी भी लक्ष्य स्तर को पूरा करने के लिए बहुत काम करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि इसमें औसत 80 -85 समय सीमा शुल्क द्वारा खेप की मंजूरी दे दिए जाने के बार उसे स्थानांतरित करने में लगता है। यह दर्शाता है कि समय में सुधार के लिए अधिक अच्छे और उसके उसका उपयोग अधिक कारगर तरीके से करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि माल के डिजिटल माध्यम से पंजीकरण की व्यवस्था करने का विचार है जिससे को निर्यातकों दस्तावेज भौतिक रूप से जमा करने की आवश्यकता संभवत: नहीं होगी।
00

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More