Home » अमेजन प्राइम की कॉल मी बे से वेब सीरीज में डेब्यू करेंगी अनन्या पांडे?

अमेजन प्राइम की कॉल मी बे से वेब सीरीज में डेब्यू करेंगी अनन्या पांडे?

by Bhupendra Sahu

ओटीटी प्लेटफॉर्म मनोरंजन का एक मंच बनकर उभरा है। आने वाले दिनों में कई बड़े प्रोजेक्ट्स इस प्लेटफॉर्म पर आएंगे। अब चर्चाओं का बाजार गर्म है कि अभिनेत्री अनन्या पांडे वेब सीरीज में डेब्यू करेंगी। खबरों की मानें तो वह सीरीज कॉल मी बे में नजर आएंगी। यह सीरीज स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो सकती है। खास बात यह है इस प्रोजेक्ट का निर्माण फिल्ममेकर करण जौहर करेंगे। रिपोर्ट की मानें तो अनन्या कॉल मी बे से वेब सीरीज में अपना डेब्यू करने की तैयारी में हैं। ऐसी चर्चा है कि धर्मा प्रोडक्शंस के डिजिटल विंग धर्मैटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले सीरीज का निर्माण किया जाएगा। वह शो में एक अरबपति फैशनिस्ट की भूमिका निभाते हुए दिखने वाली हैं। इसकी कहानी एक ऐसे कैरेक्टर के इर्द-गिर्द घूमेगी, जिसे एक घोटाले के चलते उसका अमीर परिवार अस्वीकृत कर देता है।

इस प्रोजेक्ट में अनन्या के अलावा कई दिग्गज कलाकार नजर आ सकते हैं। खबरों की मानें तो इस सीरीज की कास्टिंग की प्रक्रिया चल रही है। दोस्ताना 2 का निर्देशन करने जा रहे कोलिन डीकुन्हा इस सीरीज का निर्देशन करेंगे। इशिता मोइत्रा, समीना मोटलेकर और रोहित नायर ने सीरीज की कहानी लिखी है। इस सीरीज की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू हो सकती है। इस प्रोजेक्ट को अगले साल रिलीज किया जाएगा। राज शांडिल्य की ड्रीम गर्ल 2 को खत्म करने के बाद अनन्या इस सीरीज के साथ जुड़ेंगी। आयुष्मान खुराना भी फिल्म का हिस्सा हैं। वह फरहान अख्तर की रोड ट्रिप पर आधारित फिल्म खो गए हम कहां में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या और आदर्श गौरव की तिकड़ी नजर आएगी। हाल में वह विजय देवरकोंडा के साथ लाइगर में नजर आई थीं। इस फिल्म को दर्शकों ने नकार दिया था।

अनन्या को फिल्ममेकर करण ने ही बॉलीवुड में ब्रेक दिया था। इस अभिनेत्री ने धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। वह अब तक इस बैनर की तीन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के अलावा लाइगर और गहराइयां का निर्माण भी करण ने ही किया था। गहराइयां उनकी पहली फिल्म थी, जो सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आई थी। दिग्गज अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने वेब सीरीज आर्या के जरिए अपना डिजिटल डेब्यू किया। आर्या 2 में भी उन्होंने अपने अभिनय का तड़का लगाया। द फेम गेम के जरिए माधुरी दीक्षित ने हाल में अपना ओटीटी डेब्यू किया है। यह सीरीज 25 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। करिश्मा कपूर ने 2020 में मेंटलहुड के साथ अभिनय में अपनी वापसी की थी। यह ओटीटी पर उनका डेब्यू प्रोजेक्ट था।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More