रायपुर । छत्तीसगढ़ में अलग अलग जिलों में मंगलवार को ईडी की टीमों ने रेड की है। राजधानी रायपुर के साथ ही रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा और महासमुंद जिले में ईडी का छापा पड़ा है। इन प्रमुख शहरों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी सोमवार देर रात से ही पहुंचे हुए थे। मंगलवाल तड़के टीमों ने अपनी कार्रवाई शुरू की। एक ही वक्त पर ईडी के अधिकारी 10 से ज्यादा जगहों पर अलग-अलग टीम बनाकर कार्रवाई शुरू की। वहीं ईडी के छापों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केन्द्र सरकार डाराने की कोशिश कर रही है। चुनाव तक ये बार-बार आते रहेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार ईडी की अफसरों ने सीआरपीएफ की टीम के साथ दबिश दी है। अधिकारियों और कारोबारियों के घरों में दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। इन अधिकारियों और कारोबारियों को लेकर ईडी को करोड़ों रुपए के अवैध लेनदेन की सूचना मिली थी।
इसी संबंध में जांच की जा रही है। कोरबा के ट्रांसपोर्ट नगर और अग्रसेन मार्ग पर तीन व्यापारियों के ठिकानों में ईडी की टीम ने दबिश दी है। पुलिसकर्मियों को घर और कार्यालय के पास तैनात किया गया है। इसके अलावा रायपुर, महासमुंद, दुर्ग, रायगढ़ आदि जिलों में भी ईडी की टीमें कार्रवाई कर रही हैं।