नई दिल्ली । घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन उठापटक के बाद लगभग वहीं बंद हो गया जहां खुला था। शुक्रवार को बाजार बंद होते समय सेंसेक्स 30.81 अंकों की कमजोरी के साथ 58,191.29 अंकों पर बंद हुआ।
वहीं, निफ्टी भी पिछले कारोबारी दिन की तुलना में 17.15 अंकों की गिरावट दिखी। यह 17,314.65 अंकों पर बंद हुआ। बाजार में दो दिनों की मजबूती के बाद मामूली गिरावट दिखी। फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयरों में छह प्रतिशत तो टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन के शेयरों में पांच प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।