नई दिल्ली । भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने यहां ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में तेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। शुरूआत में ही बल्लेबाजी करने उतरे दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाए। दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह की जोड़ी ने सिर्फ 15 गेंदों के अंदर साउथ अफ्रीका की आधी टीम को पवेलियन भेजकर दहशत फैला दी।
चाहर ने किया आगाज
शुरूआत में आगाज चाहर ने किया, चाहर पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर मेहमान कप्तान टेम्बा बावुमा को जबरदस्त इनस्विंग पर बोल्ड कर दिया। बावुमा का खाता भी नहीं खुला। इसके बाद पारी के तीसरे ओवर में फिर चाहर लौटे और तीसरी गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स (0) को थर्डमैन पर कैच करवा दिया।
अर्शदीप की स्विंग बनी आफत
इन दो विकेटों को बीच अर्शदीप सिंह ने कहर बरपाया दिया। पारी के दूसरे ओवर में गेंदबाजी के लिए आए अर्शदीप ने हैरतअंगेज स्विंग का प्रदर्शन किया और साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिए आफत बन गए। अर्शदीप ने दूसरी गेंद पर च्ंिटन डिकॉक (1) को बोल्ड किया। जबकि पांचवीं गेंद पर राइली रूसो (0) को विकेटकीपर के हाथों लपकवाया। ओवर की आखिरी गेंद पर बाएं हाथ के पेसर ने डेविड मिलर (0) को बोल्ड कर दिया।
15 गेंद, 5 विकेट, 9 रन
इस तरह पारी की पहली 15 गेंदों के अंदर ही भारत ने सिर्फ 9 रन पर ही साउथ अफ्रीका के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाकर बल्लेबाजी का बुरा हाल कर दिया। इन 5 में से चार बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। पुरुषों के टी20 में भारत का ये सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। आंकड़ों के मुताबिक, इससे पहले भारत ने 2016 में श्रीलंका के खिलाफ पहले 5 विकेट 31 गेंदों में लिए थे, जो उसका सबसे अच्छा प्रदर्शन था।
00