काठमांडू । भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने सैफ महिला चैंपियनशिप 2022 में एकतरफा मुकाबले में मालदीव को 9-0 से मात दी।
भारत की ओर से अंजू तमांग (24ज्, 45+2ज्, 85ज्, 88ज्) ने सर्वाधिक चार गोल किये। इसके अलावा डांगमेई ग्रेस (53ज्, 86च्) ने दो गोल किये, जबकि प्रियंका देवी (42ज्), सौम्या गुगुलोथ (55ज्) और कश्मीना (84ज्) ने एक-एक गोल जमाया।
दूसरी ओर, मालदीव एक बार भी बॉल को भारतीय गोलकीपर के पार नहीं पहुंचा सकी और भारत ने 9-0 के विशाल अंतर से यह मुकाबला जीत लिया।
भारतीय टीम ने सैफ चैंपियनशिप के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 3-0 से मात दी थी। भारत का अगला मुकाबला सोमवार को बांग्लादेश के खिलाफ होगा।
00