नई दिल्ली । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को कहा कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक चल रही ‘भारत जोड़ो यात्राÓ से लोग उत्साहित हैं और जनता, लूटने में जुटी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार से मुक्ति चाहती है।
श्रीमती वाड्रा ने ट्वीट करके कहा,भारत जोड़ो यात्रा तमिलनाडु से केरल में प्रवेश कर गई। समाज का हर वर्ग इस पदयात्रा को लेकर उत्साहित है। किसान, मजदूर, युवा, महिलाएं, बच्चे, बूढ़े सबकी भागीदारी और जोश देखने लायक है।
उन्होंने कहा देश की जनता का संदेश साफ है- महंगाई, बेरोजगारी, आर्थिक तंगी और विभाजनकारी राजनीति खत्म हो।
00