Home » डेढ़ लाख रूपए लूट कर फरार होने वाला आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार

डेढ़ लाख रूपए लूट कर फरार होने वाला आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार

by Bhupendra Sahu

भिलाई। थाना पुरानी भिलाई क्षेत्र के में शुक्रवार को हुए डेढ़ लाख रुपए लूट की घटना के आरोपी को पुलिस ने महाराष्ट्र के कल्याण से गिरफ्तार कर लिया है तथा आरोपी के पास से लूट की रकम में एक लाख 44, हजार रुपए बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने पत्र वार्ता में बताया कि खैरागढ़ निवासी परमानंद वर्मा ने थाना पुरानी भिलाई में रिपोर्ट दर्ज कराई की 31 अगस्त को मोटर सायकल से लोहा खरीदी करने आया था।

तभी ठाकुर पेट्रोल पंप उम्दा के पास एक अज्ञात व्यक्ति उसका बैग लेकर फरार हो गया। बैग में नगदी रकम 1 लाख 50 हजार रूपये थे। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 392 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। इस दौरान संदेहियों पर निगाह रखी जा रही थी, आदतन अपराधियों व जेल से रिहा हुये अपराधियों से पूछताछ कर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे। अवलोकन के दौरान एक संदेही का फूटेज प्राप्त हुआ, प्राप्त फूटेज के आधार पर टीम द्वारा तत्काल आरोपी की पहचान विनोद पोपटानी निवासी केलकर पारा रायपुर के रूप में सुनिश्चित हुई। आरोपी लगातार स्थान परिवर्तित करते रहा। टीम द्वारा तकनीकी आधार पर भी जानकारी जुटाने पर आरोपी की उपस्थिति लगातार रायपुर, राजनांदगाँव, नागपुर होते हुये मुंबई में होना पता चला। जिसके बाद पुलिस की टीम द्वारा कल्याण महाराष्ट्र में आरोपी विनोद पोपटानी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर गुमराह करता रहा किंतु मोटर सायकल पर बैग लेकर जा रहे एक व्यक्ति से उम्दा पेट्रोल पंप के पास लूट की घटना करना स्वीकार किया। जिसके बाद आरोपी के कब्जे से लूटी गई रकम में से बचत 1 लाख 44 हजार रूपये, 2 नग मोबाईल फोन, आधार कार्ड एवं घटना में प्रयुक्त हीरो मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 एचएस 6332 बरामद किया गया।
000

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More