दुबई । अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने 122 रन की शानदार पारी खेली और अपने 71वें शतक का इंतजार खत्म किया। उनकी इस शानदार पारी के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने उनका इंटरव्यू लिया। रोहित ने सबसे पहले विराट को उनके 71वें शतक के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि पूरा देश आपके इस शतक का इंतजार कर रहा था और मैं निश्चिंत हूं कि सबसे ज्यादा इंतजार आपको था। रोहित ने कहा कि हमें पता था कि यह पारी आएगी और आप ऐसे कीर्तिमान रचेंगे। उन्होंने विराट की पारी की तारीफ करते हुए कहा कि आपने अच्छे शॉट खेले और सही तरीके से गैप में शॉट खेले। सही गेंदबाजों को टारगेट किया। इसके बाद रोहित ने विराट से उनकी पारी के बारे में पूछा।
विराट से सवाल करते हुए रोहित शर्मा पूरी तरह से हिंदी में बात करने की कोशिश कर रहे थे और कोहली को हंसी आ गई। उन्होंने कहा कि पहली बार मुझसे बात करते हुए इतनी शुद्ध हिंदी बोल रहा है। इस पर रोहित ने कहा कि उनका प्लान हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं को मिलाकर बोलने का था, लेकिन हिंदी में अच्छी लय मिली तो उन्होंने इसी भाषा में बात करने का फैसला किया।