नयी दिल्ली ,। सुब्रतो कप अन्तराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के 61वें संस्करण का आकाश वायुसेना अधिकारी मेस में आयोजित एक कार्यक्रम में किट, आधिकारिक गेंद और ट्राफी का अनावरण किया गया।
सुब्रतो मुखर्जी स्पोर्ट्स एजुकेशन सोसाइटी (एसएमएसईएस) ने बताया कि इस अवसर पर एयर आफिसर प्रभारी प्रशासन और उपाध्यक्ष एयर मार्शल के अनंतराम मुख्य अतिथि और पूर्व भारतीय फुटबॉल कप्तान बाईचुंग भाटिया विशिष्ट अतिथि थे।
इस अवसर पर सुब्रतो सोसायटी के सदस्य और महानिदेशक (प्रशासन) एयर मार्शल आर के आनंद और दिल्ली फुटबॉल संध के अध्यक्ष शाह जी प्रभाकरण भी उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता का आयोजन कोरोना महामारी के कारण दो साल बाद किया जा रहा है।
इस मौके पर पूर्व कप्तान भूटिया ने कहा, मैंने मेरी फुटबॉल यात्रा सुब्रतो कप में खेलकर शुरू की थी और मेरे लिए यह सम्मान की बात है कि इसी प्रतियोगिता में मुझे विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। बच्चे इस प्रतियोगिता से अच्छे अनुभव प्राप्त करेंगे और उम्मीद है कि भविष्य में भारत के लिए कई खिलाड़ी सामने आयेंगे।
एयर मार्शल अनंतराम ने कहा, हमें सुब्रतो कप के साथ वापस आकर खुशी हो रही है। यह प्रतियोगिता बच्चों को पेशेवर कैरियर बनाने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।
प्रतियोगिता में इस साल भारत के 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करने वाले कुल 92 स्कूलों ने तीन श्रेणियों में चलीफाई किया है और बंगलादेश की एक टीम भी भाग लेगी।
00