Home » मानव इतिहास में पूरी दुनिया में शायद आम आदमी पार्टी पर सबसे ज्यादा केस हुए : अरविंद केजरीवाल

मानव इतिहास में पूरी दुनिया में शायद आम आदमी पार्टी पर सबसे ज्यादा केस हुए : अरविंद केजरीवाल

by Bhupendra Sahu

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी की सरकार ने सदन में ‘विश्वास प्रस्तावÓ पूर्ण बहुमत के साथ जीत लिया। सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा सदन में रखे विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 58 सदस्य रहे, जबकि विपक्ष और तथस्ट सदस्यों की संख्या शून्य रही। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली और देश के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि देश में कम से कम एक ऐसी कट्टर ईमानदार पार्टी है, जो न डरती है और न लालच के आधार पर उसको तोड़ा जा सकता है। तीन-चार हजार साल के मानव इतिहास में पूरी दुनिया में शायद आम आदमी पार्टी एक ऐसी पार्टी है, जिस पर सबसे ज्यादा केस हुए हैं। इन्होंने हमारे 49 विधायकों पर 169 केस किए, इसमें से 134 केस कोर्ट ने खत्म कर दिए हैं। इन्होंने जब से मनीष सिसोदिया के यहां रेड मारी है, तब से गुजरात में हमारा वोट शेयर 4 फीसद बढ़ गया है और जिस दिन उनको गिरफ्तार करेंगे, उस दिन 6 फीसद और बढ़ जाएगा। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज देश में राष्ट्रीय स्तर पर दो ही पार्टियां बची हैं, एक कट्टर ईमानदार, दूसरी कट्टर बेइमान। कट्टर ईमानदार पार्टी वो है, जिसके मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक और नेता सब ईमानदार हैं और कट्टर बेइमान पार्टी वो है, जिसमें रोज भ्रष्टाचार सुनने को मिलता है। मेरी इनसे दो मांग है। पहली, एमएलए खरीदना बंद कर पेट्रोल-डीजल के दाम कम किए जाएं और दूसरी, अपने दोस्तों के माफ कर्जे को रिकवर कर किसानों व स्टूडेंट्स के कर्जे माफ किए जाएं।

मेरा एक ही सपना है कि इस देश ने जो शिक्षा मुझे और और मेरे बच्चों को दी है, वही शिक्षा मैं देश के हर बच्चे को दिलाउंगा। इनको जो करना है, कर लें।दिल्ली विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज ‘विश्वास प्रस्तावÓ पर सदन को संबोधित करते हुए कहा कि अभी कुछ दिन पहले इन लोगों ने मनीष सिसोदिया जी के खिलाफ पूरी मनगढ़ंत और झूठी एफआईआर दर्ज किया कि मनीष सिसोदिया जी शराब नीति में पैसे खा गए। हम लोग सार्वजनिक जीवन में हैं। सार्वजनिक जीवन में आदमी को किसी भी तरह की जांच पड़ताल के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। मुझे बेहद खुशी है कि तुरंत मनीष जी ने बयान दिया कि मैं सब तरह की जांच के लिए तैयार हूं। सीबीआई और ईडी जो जांच करना चाहे, वो जांच कर ले। मनीष जी ने धमकी नहीं दी कि तुम्हारे उपर मानहानि का केस कर दूंगा। जब कुछ किया ही नहीं, तो कर जांच कर लो। आरोप लगा कि मनीष सिसोदिया जी शराब नीति में पैसे खा गए। वो पैसे ढूंढने के लिए सीबीआई उनके घर गई। सीबीआई ने 14 घंटे तक वो पैसा ढूंढा। सबकुछ देखा। गद्दे और तकिए तक फाड़े और दीवारों की भी जांच की। लेकिन उनको कुछ नहीं मिला और 14 घंटे की लंबी जांच के बाद वो चले गए। इसके अलावा, सीबीआई ने मनीष सिसोदिया जी से छह-सात घंटे तक गहन पूछताछ भी की। टीवी पर मैं देख रहा था कि ये लोग आरोप लगा रहे थे कि जवाब क्यों नहीं दे रहे? जबकि इन्होंने सारे जवाब दिए। सीबीआई वालों ने जितने प्रश्न पूछे, उनके सारे जवाब दिए और सीबीआई वाले पूरी तरह से संतुष्ट होकर इनके घर से गए। अरविदं केजरीवाल ने कहा कि फिर सीबीआई वाले मनीष सिसोदिया जी के गांव गए। वहां सारे गांव वालों से पूछा कि मनीष सिसोदिया ने कोई प्रॉपर्टी, मकान या खेती की जमीन खरीदी हो, लेकिन वहां भी सीबीआई को कुछ नहीं मिला। फिर इनके लॉकर चेक करने गए। सीबीआई को लगा कि लॉकर में ज्वैलरी, पैसा और प्रॉपर्टी के कागज मिले। लेकिन लॉकर में करीब 70-80 हजार रुपए कीमत के कुछ गहने ही मिले। सबकुछ चेक करने के बाद भी कुछ नहीं मिला। सीबीआई वाले भी इंसान हैं, वो देख रहे हैं कि ये क्या हो रहा है? वो भी सोचते हैं कि ये ठीक नहीं हो रहा है। वो जाते-जाते मनीष सिसोदिया जी से कह रहे थे कि हमें कुछ नहीं मिला लेकिन उपर इतना ज्यादा दवाब है कि एक बार आपको गिरफ्तार तो करना पड़ेगा। इस पर मनीष जी ने कहा कि आप चिंता मत करो, जब भी गिरफ्तार करना होगा, मुझे बता देना, मैं आ जाउंगा। इसलिए मनीष सिसोदिया जी गिरफ्तार तो होंगे। लेकिन मोटे-मोटे तौर पर यह देश देख रहा है कि सारी जांच कर ली, कुछ नहीं मिला। एक बात मैं हमेशा कहता हूं कि हम लोग बार-बार प्रधानमंत्री मोदी जी से ईमानदारी का सर्टिफिकेट लेकर आए हैं। एक बार फिर से प्रधानमंत्री जी ने मनीष सिसोदिया जी को ईमानदारी का सर्टिफिकेट दिया है कि तुम सबसे ईमानदार हो। बाकी राजनीति तो चलती रहेगी और जो गिरफ्तारी होगी, वो राजनैतिक होगी। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस तरह के झूठे केस और जांच करके इनको मिलता क्या है? मुझे लगता है कि मानव जीवन का यह तीन-चार हजार साल का इतिहास है। इन तीन-चार हजार साल में पूरी दुनिया में शायद आम आदमी पार्टी एक ऐसी पार्टी है, जिसके उपर सबसे ज्यादा केस हुए हैं। हमारे 49 विधायकों पर 169 केस हुए हैं। आम आदमी पार्टी एक छोटी सी पार्टी है। अभी-अभी पैदा हुई है और हमारे 49 विधायकों के उपर इन्होंने 169 केस कर दिए। इसमें से 134 केस को कोर्ट ने खत्म कर दिए। कोर्ट ने कहा कि इसमें कुछ नहीं है और इनको खूब डांटा। अब 35 केस लंबित हैं और वो भी थोड़े दिनों में खत्म हो जाएंगे। इन्होंने मेरे उपर 16 केस किए थे। जिसमें 12 में मैं बरी हो गया हूं। अभी 4 केस लंबित है। मनीष जी के उपर 13 केस किए थे। ये 10 में बरी हो गए और 3 लंबित है। सत्येंद्र जैन जी के उपर 4 केस किए थे, जिसमें 2 में बरी हो गए और 2 लंबित है। दिनेश मोहनिया पर 10 केस किए थे, जिसमें 9 में बरी हो गए और एक लंबित है। वंदना कुमारी पर 6 केस किए थे, सब में बरी हो गईं। अखिलेश त्रिपाठी पर 4 केस किए थे, जिसमें 3 में बरी हो गए और एक लंबित है। इस तरह से पूरे 49 विधायकों की पूरी लिस्ट है।
00

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More