Home » डेटिंग की अफवाहों के बीच कियारा ने सिद्धार्थ को बताया सबसे हैंडसम को-स्टार

डेटिंग की अफवाहों के बीच कियारा ने सिद्धार्थ को बताया सबसे हैंडसम को-स्टार

by Bhupendra Sahu

हाल के दिनों में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की प्रेम कहानी बॉलीवुड गलियारों की गॉसिप बनी रही है। अप्रैल में ऐसी खबर आई थी कि इन दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया है। इसके बाद कई मौकों पर इस खूबसूरत जोड़ी को साथ देखा गया। अब एक बार फिर कियारा ने सिद्धार्थ के लिए कुछ ऐसा कहा कि उनके फैंस खुशी से उछल पड़ेंगे। उन्होंने एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ को सबसे हैंडसम को-स्टार बताया है।

रिपोर्ट के अनुसार, कियारा ने सिद्धार्थ को सबसे हैंडसम को-स्टार का तमगा दिया है। जब उनसे पूछा गया कि उनका अब तक का सबसे हैंडसम को-स्टार कौन है: कार्तिक आर्यन, वरुण धवन या सिद्धार्थ मल्होत्रा? इसका जवाब देते हुए अभिनेत्री ने कहा, सिद्धार्थ, वह बहुत हैंडसम हैं। कियारा ने अपनी आगामी फिल्म जुग जुग जियो के प्रमोशन से जुड़े एक कार्यक्रम में यह बयान दिया है।
जब सिद्धार्थ और कियारा के ब्रेकअप की खबरें आई थीं, तो फैंस का दिल टूट गया था। खैर इन खबरों को खुद इस कपल ने खारिज कर दिया था। जब सिद्धार्थ कियारा की भूल भुलैया 2 की स्क्रीनिंग में पहुंचे, तो इस कपल की केमिस्ट्री देखते ही बन रही थी। उन्हें फिल्म की स्क्रीनिंग पर एक-दूसरे को गले लगाते हुए भी देखा गया था। ये अलग बात है कि दोनों ने अपने रिश्ते को अभी तक सार्वजनिक नहीं किया है।
बॉलीवुड में खुल्लम-खुल्ला प्यार का इजहार कम ही सितारे करते हैं। रिपोर्ट की मानें तो कियारा और सिद्धार्थ चुपके-चुपके एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। सिद्धार्थ ने एक इंटरव्यू में बताया था, हम कुछ साल पहले फिल्म शेरशाह के लिए मिले थे। इससे पहले, मैं उनसे लस्ट स्टोरीज के सेट पर और इसकी स्क्रीनिंग के दौरान मिला था। इन मुलाकातों के बाद कियारा और सिद्धार्थ के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं।
कियारा की जुग जुग जियो 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस ने इस फिल्म का निर्माण किया है। विक्की कौशल की मिस्टर लेले में भी वह नजर आने वाली हैं। वहीं, सिद्धार्थ मिशन मजनू में नजर आने वाले हैं। इसमें उनके साथ साउथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। वह अजय देवगन अभिनीत फिल्म थैंक गॉड में दिखेंगे। उन्हें वर्धन केतकर की थाडम में भी देखा जाएगा।
कियारा और सिद्धार्थ को पिछले साल रिलीज हुई फिल्म शेरशाह में देखा गया था। पहली बार दोनों एक साथ नजर आए थे। दोनों ने ही अपनी जुगलबंदी से दर्शकों की वाहवाही बटोरी थी। रील लाइफ से लेकर रियल लाइफ तक यह जोड़ी हिट है।
००

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More