भिलाई । लोगों के स्वास्थ्य का असर शहर के विकास पर भी पड़ता है। इसके लिए क्षेत्र की जनता का स्वस्थ होना भी नितांत आवश्यक है। नगर पालिक निगम भिलाई अपनी सीमा क्षेत्र में रचे-बसे जन के स्वास्थ्य को लेकर भी सदैव अलर्ट मोड में रहता है। इसी उद्देश्य की प्रतिपूर्ति करने के लिए महापौर नीरज पाल के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाइल मेडिकल कैम्प लगा रहा है। आयुक्त प्रकाश सर्वें ने सीआईएसएफ सेक्टर 3 में मोबाइल मेडिकल कैम्प में जवानों से मिले।
इस दौरान मोबाइल यूनिट में उपचार कराने पहुंचे जवान एवं उनके परिवार से जानकारी ली। सीआईएसएफ और उनके परिवार के लोगों को इलाज और मिलने वाली दवाईयों के संबंध में जानकारी दी। आयुक्त ने डॉक्टरों से भी दवाओं के स्टाक की जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने कहा कि मरीजों की जांच का लैब में जल्द परीक्षण करवाकर जल्द रिपोर्ट उपलब्ध कराएं, ताकि वास्तविक बीमारी का जल्द पता चल सके और इसका समुचित उपचार कराया जा सके। मरीजों के इससे शीघ्र स्वस्थ लाभ लेने की संभावना बढ़ेगी। उन्होंने सिस्टम और समुचित तरीके से उपचार करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि चिकित्सक व पैरा मेडिकल स्टाफ अपने निर्धारित समय पर शिविर में अवश्य मौजूद रहे।