मुम्बई । केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने गुजरात से मिली आठ रन की हार के बाद कहा, हमने पावरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, ना ही गेंदबाजी। 160 अच्छा था यहां पर स्कोर, हमने उनको इसके अंदर रोका, तो हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की थी।
अय्यर ने कहा,इस प्रारूप में सारे मैच करीबी होते हैं तो आपको बस सीढ़ी लेकर आगे निकलना होगा। दो तीन हमारे बहुत करीबी मैच हुए हैं। हम इसी एनर्जी के साथ अगले मैच में आएंगे। हम अपनी रणनीति को मैच में नहीं बना पाते हैं।
00