मुंबई । अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में रही तेजी के बल पर आज घरेलू स्तर पर दोनो प्रमुख धातुओं की चमक बढ़ गयी। सोना 200 रुपये प्रति दस ग्राम और चाँदी 1029 रुपये प्रति किलोग्राम चमक गयी।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.14 प्रतिशत बढ़कर 1946.18 डॉलर प्रति औंस पर और अमेरिका सोना वायदा 1936.60 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चाँदी 0.90 प्रतिशत चढ़कर 25.29 डॉलर प्रति औंस पर रही।
घरेलू स्तर पर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 200 रुपये चढ़कर 51967 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 186रुपये की तेजी के साथ 51774 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। इस दौरान चाँदी 1029 रुपये की बढ़त के साथ 69293 रुपये प्रति किलोग्राम और सोना मिनी 914 रुपये चढ़कर 69323 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।