नई दिल्ली । पंजाब के सीएम भगवंत मान ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान सीएम भगवंत मान ने पंजाब के खराब वित्तीय हालात का जिक्र करते हुए कहा कि पंजाब को कम से कम दो साल 50 हजार करोड़ का आर्थिक पैकेज चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब की वित्तीय हालत खराब है और उसे ठीक करने के लिए केंद्र की मदद चाहिए। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम भगवंत मान ने कहा कि पीएम मोदी ने मुलाकात अच्छी रही। उन्होंने कहा कि पीएम ने मुझे पहली बार मुख्यमंत्री बनने और जीत की बधाई दी और अच्छी सेहत की कामना की।
सीएम भगवंत मान ने कहा कि मैने पीएम से आर्थिक पैकेज की मांग की है। मैने उनसे कहा है कि पंजाब की आर्थिक हालत बहुत खराब है। पंजाब पर 3 लाख करोड़ से ज्यादा का कर्ज है। हम पंजाब को फिर से उठाने की कोशिश कर रहे हैं जिसके लिए हमें केंद्र की मदद चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि अगर केंद्र का सहयोग मिलता है तो हम फिर से पंजाब को नंबर वन राज्य बनाएंगे। सीएम भगवंत मान ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि पीएम नरेंद्र मोदी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ मिलकर पंजाब को सहयोग देंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मुझे भरोसा दिलाया है कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम करेगी।
गौरतलब है कि हाल ही में हुए पंजाब विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने पंजाब की 117 सीटों में से 92 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई है। आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान जो उनके लोकसभा सांसद थे, उन्हें इस्तीफा दिलवाकर पंजाब का सीएम बनाया है। भगवंत मान सीएम बनने के बाद पहली बार पीएम मोदी से मुलाकात करने पहुंच थे। गुरुवार शाम भगवंत मान दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात करेंगे।