रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामलों में स्थिरता दिख रही है। तीसरी लहर में पिछले 1 सप्ताह से कोरोना संक्रमण के मामले 5 से 6 हजार के बीच आ रहे हैं। इस दौरान औसत सक्रमण दर भी 10 से 11 फीसदी के बीच रही है। शुक्रवार को प्रदेश में 43 हजार 124 सैंपलों की जांच की गई। जिसमें 5029 नए केस सामने आए। इस दौरान 10.67 प्रतिशत पॉजिटिविटी दर रही। प्रदेश में लगातार संक्रमितों से ज्यादा मरीज स्वस्थ हो रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में अब तक 10 लाख 86 हजार 207 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। शुक्रवार को प्रदेश में 6001 मरीज स्वस्थ हुए हैं इसके साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 10 लाख 41 हजार 746 तक पहुंच गई है। स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा होने के कारण प्रदेश में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा घट रहा है। फिलहाल प्रदेश में 30 हजार 756 मरीजों का इलाज चल रहा है। शुक्रवार को प्रदेश में 8 मरीजों की मौत हुई हुई है। इसके साथ ही कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 13705 तक पहुंच गया है।
यह है जिलों की स्थिति
जिलेवार करना संक्रमण की स्थिति देखे तो सर्वाधिक मामले राजधानी रायपुर से सामने आए हैं। शुक्रवार को राजधानी रायपुर से 1183 नए मामले सामने आए। इसके अलावा दुर्ग में 738, राजनांदगांव में 278, बालोद में 113, बेमेतरा में 57, कबीरधाम में 82, धमतरी में 147, बलौदा बाजार में 65, महासमुंद में 57, गरियाबंद में 26, बिलासपुर में 337, रायगढ़ में 369, कोरबा में 175, जांजगीर-चांपा में 169, मुंगेली में 24, गौरेला पेंड्रा मरवाही में 26, सरगुजा में 204, कोरिया में 134, सूरजपुर में 67, बलरामपुर में 33, जसपुर में 148, बस्तर में 185, कोंडा गांव में 136, दंतेवाड़ा में 40, सुकमा में 17, कांकेर में 169, नारायणपुर में 21 तथा बीजापुर में 55 केस सामने आए।