Home » आश्रम से पहले स्पॉटलाइट में बेहद हॉटअंदाज में दिखी त्रिधा चौधरी

आश्रम से पहले स्पॉटलाइट में बेहद हॉटअंदाज में दिखी त्रिधा चौधरी

by Bhupendra Sahu

टीवी सीरियल के साथ फिल्मों में अपना जलवा बिखेरने के बाद वेब सीरीज में बोल्डनेस का तड़का लगा चुकी इस एक्ट्रेस ने सबको मदहोश कर रखा है। यह एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि त्रिधा चौधरी हैं। जिन्होंने आश्रम वेब सीरीज में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी, लेकिन अगर आप ये सोच रहे हैं कि सिर्फ इसी वेब सीरीज से त्रिधा लाइमलाइट में छाई थी तो आप गलत हैं। हम आपको एक और ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताते हैं जिसमें त्रिधा का बेहद बोल्ड अंदाज देखा गया।

अकसर त्रिधा चौधरी अपने बोल्ड अंदाज से फैंस को अपना दीवाने करने में कामयाब रहती है।सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली त्रिधा को लोग खूब प्यार देते है।त्रिधा की हर फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती है। टीवी सीरियल ‘दहलीजÓ में स्वाधीनता रामाकृष्णनन का किरदार निभाने वाली त्रिधा ने विक्रम भट्ट की वेबसीरीज स्पॉटलाइट में मुख्य किरदार निभाती नजर आई।

वहीं, वेब सीरीज में बबिता का रोल करने वाली ऐक्ट्रेस त्रिधा ने लोगों को अपनी तरफ काफी आकर्षित किया था। जब भी वेब सीरीज ‘आश्रमÓ की बात होती है तो त्रिधा के इंटीमेट सीन की बात जरूर होती है। आश्रम से पहले वेबसीरीज ‘स्पॉटलाइट में काफी बोल्ड अंदाज में नजर आई थी।

स्पॉटलाइटÓ में त्रिधा ने कई लोगों के साथ बोल्ड सीन दिए. इसमें त्रिधा अपने से 23 साल बड़े आरिफ जकारिया संग लिपलॉक और बोल्ड सीन देती नजर आई। सीरीज का मेन प्लॉट लव ट्राएंगल है। ‘मायाÓ की ही तरह ‘स्पॉटलाइटÓ भी काफी बोल्ड सीरीज है। इसमें कई किसिंग सीन्स के अलावा हॉट सीन की भी भरमार है।
‘स्पॉटलाइटÓ में सना नाम के किरदार में भी त्रिधा नजर आई। इसमें उन्होंने अपने को-स्टार सिड मकर के साथ कई बोल्ड सीन दिए थे।
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वालीं त्रिधा अक्सर अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। वेबसीरीज ‘स्पॉटलाइटÓ में ऑन स्क्रीन सना ने सिनेमा जगत में पहचान बनाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती हैं। यह तस्वीर देखकर आपको लग ही रहा होगा कि अपने पैशन के लिए कैसे त्रिधा सब कुछ करने को तैयार रहती हैं।
त्रिधा ने बंगाली फिल्म ‘मिशौर रोहोस्योÓ से अपने करियर की शुरुआत की थी। वह वेब सीरीज ‘चार्जशीटÓ और ‘बंदिश बैंडिट्सÓ में काम कर चुकी हैं। वह साल 2016 में टीवी शो ‘दहलीजÓ में हर्षद अरोड़ा के साथ नजर आई थीं। त्रिधा अब रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त स्टारर फिल्म ‘शमशेराÓ में दिखाई देंगी। इससे पहले त्रिधा स्टार प्लस के ‘दहलीजÓ सीरियल में दिख चुकी हैं। इस सीरीज की तुलना मधुर भंडारकर की फिल्मों से भी की जा रही है।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More