नई दिल्ली। नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद ने हार्दिक पंड्या को अपना कप्तान बनाने का फैसला किया है. पहले खबरें थी कि श्रेयस अय्यर इस टीम की कमान संभालेंगे लेकिन अब मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या कैप्टन बनने वाले हैं. सिर्फ हार्दिक ही नहीं अहमदाबाद फ्रेंचाइजी से राशिद खान भी जुडऩे वाले हैं. बता दें हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस ने रीटेन नहीं किया था.
पंड्या बैक इंजरी की वजह से पहले जैसी गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं और बल्ले से भी उनकी फॉर्म खराब चल रही है जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया से भी बाहर कर दिया गया. हालांकि आईपीएल 2022 से पहले अहमदाबाद फ्रेंचाइजी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपने का मन बना चुकी है.
