बेलग्रेड । दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने एक जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में शुरू होने वाले एटीपी कप से नाम वापस ले लिया है। टूर्नामेंटों के आयोजकों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच एटीपी कप से हट गए हैं, हालांकि सर्बिया प्रतियोगिता में बना हुआ है और इसका नेतृत्व विश्व के नंबर 33 के खिलाड़ी दुसान लाजोविक करेंगे।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम और डेनिस नोवाक ने टूर्नामेंट से नाम वापस लेने की घोषणा की थी। ऐसे में अब ग्रुप बी में ऑस्ट्रिया की जगह फ्रांस ने ले ली है। इसके अलावा रूस के एंड्री रुबलेव, असलान करात्सेव और एवगेनी डोंस्कॉय ने भी एटीपी कप 2022 से नाम वापस ले लिया, जबकि एवगेनी कार्लोवस्की रूसी टीम में शामिल होंगे। अमेरिका के ऑस्टिन क्रेजिसेक भी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। अगले महीने शुरू हो रहे 16 टीमों वाले इस टूर्नामेंट से अब तक कम से कम सात खिलाड़ी नाम वापस ले चुके हैं।