नई दिल्ली । घरेलू शेयर बाजर की शुरुआत साल के अंतिम सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिवस मंगलवार को मजबूती के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 330.97 अंकों के फायदे के साथ 57,751.21 के स्तर पर खुला।
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 17177 के स्तर से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 383.35 अंकों की बढ़त के साथ 57,803.59 के स्तर पर था। वहीं, निफ्टी 106.15 अंकों की उछाल के साथ 17,192.40 के स्तर पर पहुंच गया था। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 29 स्टॉक हरे निशान पर थे।