Home » सरकार आदिवासियों के हित में लगातार कार्य कर रही है – मंत्री डॉ. टेकाम

सरकार आदिवासियों के हित में लगातार कार्य कर रही है – मंत्री डॉ. टेकाम

by Bhupendra Sahu

मुंगेली  । आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास एवं स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार आदिवासियों के हित में लगातार कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी। मंत्री डॉ. टेकाम आज जिले के विकासखण्ड मुख्यालय पथरिया के पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में छत्तीसगढ़ के अमर शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस के अवसर पर केंद्रीय बोर्ड महासभा सांवा चक व सर्व आदिवासी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों को अपने विधायक मद से क्रमशः 15 हजार और 10 हजार रूपये देने की घोषणा की। इसके पूर्व कर्मा नर्तक दल द्वारा कर्मा नृत्य और आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने भव्य पुष्प माला, पीला पगड़ी पहनाकर मंत्री डॉ. टेकाम का आत्मीय स्वागत किया।

मंत्री डॉ. टेकाम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य शासन द्वारा आदिवासी वर्ग के हित के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। आदिवासियों के शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और उनके कानूनी अधिकारों के लिए काम किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह की स्मृति को यादगार बनाने के लिए प्रदेश में अमर शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में रायपुर के जय स्तम्भ चौक पर ही शहीद वीर नारायण सिंह की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने का कार्य प्रारंभ हो गया है। उन्होंने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह के वंशजों के मासिक पेंशन स्वीकृति की गई है। शहीद वीर नारायण शहीद के नाम पर पुरस्कार भी दिया जा रहा है। उन्होंने आजादी के लिए आदिवासी समाज द्वारा दी गई कुर्बानी को याद करते हुए कहा कि आज की लड़ाई कलम अर्थात् शिक्षा से है। शिक्षा से ही आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के विभिन्न अंचलों में आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी स्कूल का संचालन किया जा रहा है। मुंगेली जिले के दाऊपारा में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल उदाहरण है।

उन्होने कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूल में गरीब बच्चों को भी आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया गया है। वे भी अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर अपने माता-पिता, समाज और राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना कॉल में सभी स्कूले बंद थी। इस संकट के बावजूद भी पढ़ई तुंहर दुआर, ऑनलाईन कक्षाओं के माध्यम से पढ़ाई को जारी रखा गया। अब पूरी क्षमता के साथ स्कूल चालू हो गया है। उन्होंने पढ़ाई का स्तर बढ़ाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों के आर्थिक उत्थान के लिए भी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने 2500 रूपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी और राजीव किसान न्याय योजना का भी उल्लेख किया। इस अवसर पर उन्होंने जिला मुख्यालय मुंगेली में अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रावास, विकास खण्ड पथरिया के प्री. मैट्रिक छात्रावास और शहीद वीर नारायण सिंह का आदमकद प्रतिमा स्थापित करने हेतु आवश्यक पहल करने की बात कहीं। इस अवसर पर मंत्री डॉ. टेकाम ने छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवा संघ पथरिया के वार्षिक केलेण्डर का भी विमोचन किया।

कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य श्रीमति जागेश्वरी वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में अंग्रेज सरकार के खिलाफ बगावत की बिगुल शहीद वीर नारायण सिंह ने फूंका था। उनके बलिदान दिवस पर उन्हें याद करके हम गौरवान्वित महसूस करते हैं। आदिवासी समाज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। राज्य सरकार द्वारा जनजातीय संस्कृति को सहेजने और उसे आगे बढ़ाने के लिए राजधानी रायपुर में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया गया था। जहां चार देश के कलाकार शामिल हुए थे। उन्होंने गांव, गरीब और किसानों के कल्याण के लिए शहीद वीर नारायण सिंह के आदर्शों पर चलने की बात कहीं।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More