Home » पुरखों के संस्कारों एवं विचारों का करें आत्मसात युवा – रंजना साहू

पुरखों के संस्कारों एवं विचारों का करें आत्मसात युवा – रंजना साहू

by Bhupendra Sahu

धमतरी। डुबान क्षेत्र के ग्राम मोंगरागहन में डंडसेना कलार समाज भवन का लोकार्पण विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के कर कमलों से संपन्न हुआ। सर्वप्रथम सिन्हा समाज द्वारा कलश शोभायात्रा निकाला गया अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम के शुभ अवसर पर वृद्धजनों का विधायक रंजना साहू सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा सम्मान किया गया एवं भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन छायाचित्र कि पुजा पाठ किये। विधायक रंजना साहू ने लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न होने के उपरांत अतिथि उद्बोधन में कहा कि हमारे पूर्वजों एवं पुरखों की रीति नीति, संस्कार, उनके विचार हमारे जीवन के उत्तम उपदेश है, जिसको हमारे आने वाली पीढ़ी व युवा वर्ग आत्मसात कर अपने जीवन में उतारने का प्रयास करें, क्योंकि वृद्धजन ने ही हमारे समाज, हमारी संस्कृति को समेटकर सुव्यवस्थित एवं संजोकर रखे हुए हैं।

डंडसेना कलार समाज द्वारा वृद्धजन सम्मान समारोह का आयोजन करना अर्थात उनके जीवन के अनमोल क्षणों को जाननाव सुनना, क्योंकि वृद्धजन ही हमारे समाज की रीढ़ होती है उनका योगदान वंदनीय है। जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने सहस्त्रबाहु भगवान एवं बहादुर कलारिन माता के जीवनी पर प्रकाश डाले। जिला पंचायत सदस्य खूब लाल ध्रुव ने समाज में जागरूकता लाकर शिक्षा कि ओर अग्रसर होने कि बात कही। इस अवसर पर जनपद सदस्य शैलेश मंडावी, मंडल उपाध्यक्ष अहमद खान, मंडल महामंत्री चंद्रहास जैन, कोड़ेगांव बी सरपंच सत्यवती सिन्हा, जितेंद्र कुमार सिन्हा, ममता सिन्हा, कन्हैया यादव, नंन्दू यादव, कार्तिक निषाद, पुरषोत्तम कौशिक, जगन्नाथ कोर्राम, झाडूराम कोर्राम, मन्नू सिंह, परदेसी सिन्हा, अशोक सिंहा, देवकरण सिंह, पवन सिन्हा, राजाराम पटेल, राधे पटेल एवं सामाजिक बंधु जन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
0

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More