जिले में इस योजनान्तर्गत वर्ष 2019 में 9 सड़कों का उन्नयन एवं चौड़ीकरण का कार्य 61 करोड़ 51 लाख 14 हजार रुपए की लागत से पूर्ण किया गया, जिसकी कुल लम्बाई 94.63 कि.मी. हैं। इन सड़को के निर्माण कार्य से एक हजार वाली 5 बसाहटें, 5 सौ वाली 6 बसाहटें एवं 250 वाली 2 बसाहटें कुल 13 बसाहटें लाभान्वित हुई। इन सड़कों के निर्माण से लोगों को सुलभ आवागमन की सुविधा प्राप्त हुई तथा वर्तमान में स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त करने हेतु आसानी से जिला चिकित्सालय पहुँचने एवं विद्यार्थियों को भी उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु महाविद्यालय पहुँचनें में समय की बचत होती हैं।