Home » गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के नेतृत्व में निकली विशाल बाईक रैली… पहुंचे अपनों के बीच… रिसाली निगम क्षेत्र में कम समय में अस्सी करोड़ रूपये से हुआ विकास कार्य… सीएम का जताया आभार…

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के नेतृत्व में निकली विशाल बाईक रैली… पहुंचे अपनों के बीच… रिसाली निगम क्षेत्र में कम समय में अस्सी करोड़ रूपये से हुआ विकास कार्य… सीएम का जताया आभार…

by Bhupendra Sahu
  • मुख्यमंत्री के नाम और रिसाली निगम में हुए काम पर लड़ा जायेगा रिसाली निगम चुनाव-गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

भिलाई। रिसाली ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश के गृहमंत्री एवं स्थानीय विधायक ताम्रध्वज साहू कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पंच सरपंचों के साथ जोरातराई, डुंडेरा, पुरैना होते हुए स्टेशन मरोदा, मरोदा होते हुए रूआबांधा पंथी चौक के पास बाईक रैली निकाले। इसमें पिछले डेढ वर्षों में रिसाली नगर निगम क्षेत्र में हुए 80 करोड़ से अधिक विकास कार्यो के लिए प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल का बाईक रैली निकालकर ह्रदय से आभार और धन्यवाद दिया। अपने संक्षिप्त उदबोधन में ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मेरे राजनीति के इन 40 सालों में हमने बहुत कुछ देखा और समझा। मुख्यमंत्री ने ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की जिन जिन विकास कार्यों को कराने की हमने मांग की उन्होंने उसे तुरंत पूरा किया जिनमें सर्वप्रथम रिसाली नगर निगम का निर्माण कराना है। नगर निगम बनाने के लिए दस साल लग जाते है लेकिन मुख्यमंत्री ने सहर्ष ही जनता और कार्यकर्ताओं की भावनाओं को समझ कर नगर निगम बनाने की घोषणा कर अत्यधिक तेजी से इसके लिए कार्य करवाते हुए रिसाली निगम बना कर यहां की जनता को सौगात दी। 20 सालों से विकास कार्य यहां ठप्प था लेकिन आज चारो ओर भवन मंच, सीमेंटीकरण, डामरीकरण सहित अन्य विकास कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। कई कार्यों का टेण्डर भी हो चुका है।

साथ ही स्वामी आत्मानंद मीडिल स्कूल भी रिसाली में शुभारंभ किया गया। इसके अलावा 30 बिस्तर अस्पताल की मांग की थी उसे स्वीकार किये थे लेकिन यहां की जनता की मांग को देखते हुए इससे सौ बिस्तर अस्पताल बनाने की मांग की उसको भी उन्होंने स्वीकार कर उस पर कार्यवाही शुरू करवा दिये है। इसके अलावा हमने सीएम से कॉलेज की भी मांग की थी उसे भी उन्होंने स्वीकार किये। उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओ, निवृतमान पार्षद,  एल्डरमेनों का मैं ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने इस बाईक रैली को सफल बनाया।

उन्होंने कहा कि यह बाईक रैली चुनावी दृष्टिकोष को देखकर नही किया गया बल्कि इतने कम समय में रिसाली निगम क्षेत्र में इतना अधिक विकास कार्य किये मेरे लिए यह अकल्पनीय था लेकिन उसे मुख्यमंत्री ने पूरा कर दिया। शहर और ग्रामीण कार्यकर्ताओं से मैं लगातार विकास के लिए सुझाव लेते रहता हूं। इसी कडी में कल शाम 7 बजे छाया गार्डन के आसपास जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चन्द्राकर, राकेश मिश्रा एवं मैं स्वयं रिसाली निगम क्षेत्र के पार्षदों, पूर्व एल्डरमेनो, कार्यकर्ताओं की बैठक एवं सुझाव लूंगा। रिसाली में हमारी चुनावी तैयारी पूरी हो चुकी है। हम 40 की 40 सभी पार्षद की सीटें जीतेंगे ऐसा हमारा प्रयास है। मेरे परिवार से पार्षद या महापौर बनेगा इसका फैसला पार्टी हाईकमान से करना है जिसका नाम आता है सुर्खियों में उसे जनता पहले हराने में जुट जाती है। रिसाली निगम चुनाव में मुख्य चेहरा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का होगा जिसके नाम और उनके द्वारा यहां कराये गये काम के आधार पर चुनाव कांग्रेस लड़ेगी।

इस दौरान गृह एवं लोकनिर्माण मंत्री ने सभी के साथ शुरू से लेकर अंतिम रैली स्थल तक स्वयं हेलमेट लगाकर बाईक चलाकर मुख्यमंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किये और कहा कि हेलमेट लोगों की जान बचाता है। हर व्यक्ति बाईक चलाते समय हेलमेट का उपयोग जरूर करें क्योंकि जब दुर्घटनाएं होती है तो सबसे अधिक चोट सर पर लगती है और लोगों की इससे कारण मौत हो जाती है। इसलिए हेलमेट को मजबूरी नही बल्कि जरूरी समझे।

इस बाईक रैली में प्रमुख रूप से प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष क्षीतिज चन्द्राकर, जिलाध्यक्ष मुकेश चन्द्राकर, धर्मेन्द्र यादव, पूर्व साडा उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, राकेश मिश्रा, अरूण सिंह सिसोदिया, इरफान खान, संदीप निरंकारी, सरिता परगनिहा, प्रेमलाला साहू, अनूप डे, जितेन्द्र साहू, हर्ष साहू, पूर्व पार्षद जितेन्द्र साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव, रविन्द्र यादव, योगिता चन्द्राकर,निवृतमान पार्षद नरेश कोठारी, मुकुंद भाऊ, रूआबांधा के पूर्व पार्षद रजक, समीर साहू सहित बड़ी संख्या में एनएसयूआई, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता सहित अन्य लोग शामिल हुए।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More