नयी दिल्ली । देश की आर्थिक गतिविधियों का पैमाना औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) इस वर्ष अगस्त महीने में पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में 11.9 प्रतिशत बढ़ा है। आज यहां जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार अगस्त में आईआईपी 131.1 पर रहा है। इसमें खनन, विनिर्माण और बिजली क्षेत्र की महत्ती भूमिका रही है और इन क्षेत्रों की वृद्धि क्रमश: 103.8 , 130.2 और 188.7 रही है।
प्राथमिक वस्तुओं का 127.3 , पूंजीगत वस्तुओं का 91, इंटरमेडिएट वस्तुओं का 142.7 और इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण क्षेत्र की वस्तुओं का 145.2 रहा है। टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुयें और गैर टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं का क्रमश: 118.3 और 147.3 रहा है।
