रायपुर। प्रदेश के कई जिलों में रूक-रूक कर झमाझम बारिश हो रही है। जिसके चलते नदी नाले फिर से लबालब हो गए हैं। वहीं मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है। शनिवार को दिनभर आसमान में काले बादल छाए रहे। वहीं दोपहर बाद राजधानी में हुई मूसलाधार बारिश से राजधानी रायपुर के कई इलाके जलमग्न हो गए। कई गाडिय़ां घंटों जाम में फंसी रही। बता दें कि शनिवार को राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई।
मौसम विभाग बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञों ने आने वाले 4 दिन बारिश को लेकर महत्वपूर्ण बताया है। वहीं प्रदेश के 21 जिलों के लिए चेतावनी जारी किया है। इनमें बिलासपुर और सरगुजा के 6 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। कुछ घंटे की मुसलाधार बारिश के वजह से राधजानी ने कई इलाके शनिवार को जलमग्न हो गए थे इससे शहर में वाहन चालक कई जगह जाम में फंस गए वही कुछ लोग पानी भर जाने की वजह से दो—पहिया वाहन चालक को काफी परेशानी हुई। बारिश होने के बाद रायपुर से दुर्ग सड़क मार्ग से आवागमन करने वाले वाहन चालकों की परेशानी बढ़ गई है।
टाटीबंध ,कुम्हारी,डबरापारा,पावरहाउस तथा सुपेला में ओव्हर ब्रिज निर्माण की वजह से पहले से ही सर्विस रोड बुरी तरह उखड़ चुकी है अब बारिश के बाद सड़क पर हजारों गड्ढे निर्मित हो गए है। जिससे वाहन चालकों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।