सरगुजा। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां ट्रिपल मर्डर केस की वारदात को अंजाम दिया गया है। मां, बेटे और ससुर की गला रेतकर हत्या हुई है। वारदात सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लैंगा की है। पुलिस बल घटनास्थल के लिए रवाना हुए। वारदात के बाद से गांव में सनसनी फैल गई है।
मृतकों की पहचान 27 वर्षीय कलावती सिदार, 50 वर्षीय मेघूराम सिदार और 10 वर्षीय चंद्रिका सिरदार के रूप में हुई है।