Home » दुर्ग जिला के नए कप्तान एसएसपी बद्रीनारायण मीणा का हुआ स्वागत-सम्मान

दुर्ग जिला के नए कप्तान एसएसपी बद्रीनारायण मीणा का हुआ स्वागत-सम्मान

by Bhupendra Sahu

दुर्ग  / जिला के बहुत ही मिलनसार और लोकप्रिय नए कप्तान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय सम्मानीय बद्रीनारायण मीणा साहब के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण करने पर सेल भिलाई इस्पात संयंत्र अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति नि: शक्त महिला एवं अन्य पिछड़ा वर्ग एसोसिएशन के अध्यक्ष आर डी कोरी, श्रमिक नेता प्रशांत कुमार क्षीरसागर, सतीशचंद सोनकर, आर एस सोरी समेत अन्य उपस्थित कार्मिकों ने खुशी व्यक्त करते हुए दुर्ग एसएसपी ऑफिस में जाकर उनसे भेंट किए और गुलदस्ता भेंटकर आत्मीय और भव्य स्वागत किए और पीपल का पेड़ भेंटकर सम्मानित किए है। श्रमिक नेता आर डी कोरी ने कहा की पीपल के पेड़ में सभी देवी, देवताओं, भूत, प्रेत सभी का वास रहता है। सभी उनके शरण में रहते है। जहां सभी को सुख, शांति मिलती है।निश्चित ही पीपल का पेड़ लगाने और उसकी सुरक्षा करने से आपके जीवन के साथ साथ क्षेत्र में सुख, शांति, खुशहाली और अमनचैन आयेगा।

आप हमेशा अपने मकसद पर कामयाब और विजय हासिल कर समय पर पद्दोन्नति प्राप्त करेगे। श्रमिक नेता आर डी कोरी ने बताया की सेल भिलाई इस्पात संयंत्र में आरटीओ द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र के अंदर में जा जाकर जबरजस्त चलानी कार्यवाही कर वाहनों की जब्ती की जा रही है। जो देखा जाए तो कानूनन बहुत गलत है। ऐसी कार्यवाही पर रोक लगाई जानी चाहिए। गलत तरीके से कार्यवाही पर सेल भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्मिकों में भारी रोष और गुस्सा जताया है। अगर इस पर रोक नही लगाई गई तो फिर सेल भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्मिक भी एक जुट होकर आरटीओ ऑफिस का घेराव कर न्याय के लिए धरने में बैठ जायेगे। अगर इस बीच किसी भी प्रकार से अप्रिय कुछ घटना या दुर्घटनाएं होती है तो सीधे सीधे आरटीओ जिम्मेदार होगा। उन्होंने कहा की आरटीओ को खुलासा किया जाना चाहिए की किसके इशारे पर इतनी बड़ी कार्यवाही की जा रही है।

दुर्ग जिला के नए एसएसपी श्री बद्रीनारायण मीणा साहब के पदभार ग्रहण करते ही सभी अपने सभी अधिकारियों की बैठक लेकर क्षेत्र हित में बहुत ही अच्छा और सराहनीय कार्य करने की सराहना भी की गई है। श्रमिक नेता आर डी कोरी ने कहा की सेल भिलाई इस्पात संयंत्र के लोकप्रिय यशस्वी डायरेक्टर इंचार्ज महोदय सम्मानीय अनिर्बान दासगुप्ता साहब ने जबसे पदभार ग्रहण किए है। तबसे अपनी पूरी टीम वर्क के साथ भिलाई इस्पात संयंत्र को विषम परिस्थितियों में कैसे कैसे इंस्ट्रूमेंट का जुगाड करके ऊपर उठाकर पटरी में लाए है। और आज सेल भिलाई इस्पात संयंत्र ऊंचाइयों की शिखर को छू रहा है। और बहुत तेजी के साथ तरक्की की ओर आगे बढ़ रहा है। सेल भिलाई इस्पात संयंत्र से सबका हित होता है। प्रदेश और देश का हित होता है। ऐसे में सेल भिलाई इस्पात संयंत्र को जानबूझकर साजिश रचने और बदनाम करने वाले कभी अपने मकसद में कामयाब नही होगे।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More