नई दिल्ली (एजेंसी)। पाकिस्तान क्रिकेट को सोमवार को बड़ा झटका लगा है। टीम के मुख्य कोच मिस्बाह-उल-हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनुस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पाकिस्तान के दोनों पूर्व क्रिकेटरों ने अपने कार्यक्राल खत्म होने के एक साल पहले ही कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के शुरू होने में अब सिर्फ एक महीने का समय बाकी है और ऐसे में टीम के कोच के हटने से पाकिस्तान को एक बड़ा नुकसान हो सकता है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय दल की घोषणा करने के कुछ समय बाद ही इस बात की जानकारी दी। पीसीबी की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि वकार और मिस्बाह ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया है और ऐसे में पूर्व टेस्ट क्रिकेटर्स सकलैन मुश्ताक और अब्दुल रज्जाक को अंतरिम कोच बनाया गया है।