इंदौर । सप्ताहांत खाद्य तेलों में खरीदी से भाव मिश्रित रंगत लिए रहे। कारोबार में मूंगफली तेल बना रहा तो सोयाबीन रिफाइंड नरम बोला गया। वहीं पाम तेल सस्ता हुआ। तिलहनों में लिवाली बताई गई इससे सोयाबीन तथा सरसों महंगी बिकी। कारोबार की शुरूआत में मूंगफली तेल 1580 से 1600 रुपये प्रति किलोग्राम खुला जो शनिवार को इसी स्तर पर थमा।
सोयाबीन रिफाइंड 1410 से 1415 रुपये पर खुलकर अंतिम दिन 1405 से 1410 रुपये प्रति 10 किलोग्राम बिका। पाम तेल 1340 से 1345 रुपये खुलकर 1330 से 1335 रुपये होकर बंद हुआ। तिलहन जिन्सों में घटबढ़ हुई। मिलगत कमी से सोयाबीन में रिफाइनरी वालों ने भाव बढ़ाकर खरीदी की, इससे हाजिर भाव 9500 रुपये प्रति च्ंिटल का गिलास पार कर गए। सप्ताहांत सरसों भी ऊंची बिकी। कपास्या खली में भाव 75 रुपये मंदे बोले गए।