Home » जे के फाउंडेशन द्वारा जे के प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ सीजन 2 का आयोजन… मिस आकांशा सिंग, मिसेस मोनिका, मिस्टर तबरेज़ खान, किड्स भविया किड्स विहान सह और ट्रांसजेंडर माही कोहिनूर रहे विनर

जे के फाउंडेशन द्वारा जे के प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ सीजन 2 का आयोजन… मिस आकांशा सिंग, मिसेस मोनिका, मिस्टर तबरेज़ खान, किड्स भविया किड्स विहान सह और ट्रांसजेंडर माही कोहिनूर रहे विनर

by Bhupendra Sahu

भिलाई। जे के फाउंडेशन द्वारा जे के प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ सीजन 2 होटल ग्रांड इम्परिया में ब्यूटी फ़ैशन शो मिस ,मिसेस, मिस्टर किड्स और ट्रांसजेंडर का फैशन शो रखा गया इवेंट की चीफ गेस्ट एक्ट्रेस ज़ोया अफऱोश थी अध्यक्षता गुरुचरण होरा चेयरमैन ग्रैंड विशन सेक्रिटी ओलम्पिक टेनिस थे विशेष अथिति बिग्ग बॉस के सीजन 12 शौरभ पटेल और मोहन सुंदरानी छत्तीसगढ़ के मूवी के डरेक्टर थे सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित का कार्यक्रम की सुरुवात की गई सभी अतिथियों को जे के फाउंडेशन की डरेक्टर जया रेड्डी द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि ज़ोया अफरोश ने कहा कि फाउंडेशन ने इस तरह का आयोजन से प्रतिभागियों को मौका मिलता है फाउंडेशन का बहुत ही सारणी कार्य है अध्यक्ष गुरुचरण सिंग जी ने कहा ऐसे इवेंट मेंटोर सिटी में होते हैं लेकिन फाउंडेशन ओर से जया रेड्डी यहाँ की प्रतिभागियों को मंच दिया गया अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका दिया सौरभ पटेल और मोहन सुन्दरानी जी भी अपनी बाते रखी। यहाँ 3 राउंड रखा गया प्रथम ट्रेडिशनल रखा गया जिसमें सभी प्रतिभागियों ने ब्राइडल लुक में थे।

सेकंड राउंड क्रिटिविटी राउण्ड रखा गया सभी ने अपना प्रतिभा दिखाई थर्ड राउंड में गाउन राउंड रखा गया ज्यूरी मेम्बर प्रियंका मीना मिसेस दिवा इंटरनेशनल इंडिया विंनर ,मिसेस मीना शख्या जे के फैशन वॉग इंडिया विंनर , ओर सोनी टीवी के सुपर डांसर अनिल तांडी जी थे स्पोटर विवेक कॉमनकंन्शन थे मिस कैटगोरिक में मिस आकांशा सिंग विंनर फ़ास्ट रनर उप मिस प्रेरणा वर्मा, सेकंड रनर अप बेला और हर्षिता देवांगन थर्ड रनर अप थी मिस राजधनी मिस रिया बनी , मिसेस कैटिगरी में मिसेस मोनिका विंनर मिसेस रोज कोली फ़ास्ट रनर उप मिसेस कोमल शुक्ला सेकंड रनर उप ओर मिसेस हनी थर्ड रनर अप थी मिसेज़ पूजा मिसेस राजधानी का खिताब जीता मिस्टर कैटगोरि में मिस्टर तबतेज खान विंनर ,फ़ास्ट रनर अप तुषार सेकंड रनर अप यश डिसूजा , और थर्ड रनर अप सऊद खान रहे और किड्स में किड्स विहान साह विनर ओर फ़ास्ट रनर अप अजय रहे गल्र्स में भविया विनर दीप्ति फ़ास्ट रनर उप, चाँदनी सेकंड उप ओर थर्ड रनर अप पूर्वी रही ट्रांसजेंडर में माही कोहिनूर विंनर ओर अंकित फ़ास्ट रनर मिसेस राजधानी पूजा गुप्ता और मिस राजधानी रिया शर्मा रही।

एंकर रानी साहू , ओर लकी तारर थे ग्रूमिंग सार्थक चौधरी और राहुल खुखरेजा थे रेपपर वी वी विश्वनाथ थे ,मेकअप आर्टिस्ट श्रवन खतरी ड्रेस डिज़ाइनर क्वीनस स्टूडियो क्राउन पार्टनर प्रेम गड़ा , गेस्ट ऑफ ऑनर में दलमीत सिंग , गर्व शाह ,मिसेस नीतू मंडल ,मिसेस के सबिता ,कनक लता , ललिता चोपड़ा, सपना खुखरेजा, राज श्रीवास्तव, प्रमोद पांडे,डॉ दीपा मेघानी ,दिलीप अग्रवाल,,तरुण शर्मा ,पायल नगरानी ,ईशानी तोतलानी , विवेक कॉमनकंन्शन तरुण शर्मा, आदि थे मिस प्रिया गुप्ता ब्यूटीफुल, मिस ज्यूति पटेल फोटोजनिक, मिस सोमैया एटीट्यूड, मिस कैटवाक मिस स्वेता कॉन्फिडेंस, मिस स्टायल आइकॉन, मिस परफेक्ट, सोमैया गौतम मिस एटीट्यूट, पूजा गुप्ता मिसेस राजधानी, अर्चना दिवेदी फोटोजनिक, राजश्री को बेस्ट कैटवॉक पार्वती मिंज स्टाइल ज्यूति राठौर एटीट्यूट मोनिका भारद्वाज मिसेस ब्यूटीफूल शीतल चेलक मिसेस इवेनिग रही जोया अफऱोश द्वारा अवार्ड भी दिया मेकअप आर्टिस्ट रेखा रॉव , प्रतिमा शर्मा ,नेल आर्ट रशमित कौर ,मेकअप आर्टिस्ट कविया पंजवानी, ब्यूटीशन नीलिमा थापा , प्रियंका राजपूत , मेहंदी आर्ट नंदिनी ,पूजा मिश्रा, कल्पना स्वामी, विष्णु पाठक अंजु पटेल, एलिजा ,नीना, जया, आदि उपस्थित थे।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More