नईदिल्ली । अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतें गिरने से घरेलू बाजार में सोने की कीमतें घट गई है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोना 199 रुपये प्रति दस ग्राम तक सस्ता हो गया. वहीं, इस दौरान चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई है. एक किलोग्राम चांदी का भाव 250 रुपये तक कम हो गया है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल का बड़ा बयान आया है. इसके बाद ये माना जा रहा है कि अमेरिका में फिलहाल ब्याज दरें बढऩे की संभावना नहीं है. इसीलिए कीमतों पर दबाव है. आने वाले दिनों में सोने के दाम और गिर सकते है.
राजधानी दिल्ली में आज 99.9 फीसदी सोने के दाम 10 ग्राम सोने का भाव 199 रुपये गिरकर 46,389 रुपये पर रहा. इसके पहले बीते दिन शुक्रवार को दिनभर के कारोबार के बाद यह 46,588 पर बंद हुआ था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने का भाव 1,814 डॉलर प्रति औंस पर नजर आया.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी का भाव 250 रुपये कम होकर 62,063 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गया. इसके पहले अंतिम कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 62,313 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह भाव 23.99 डॉलर प्रति औंस पर रहा.