भिलाई (रौशन)। वैशाली नगर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ नागरिकों द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के कर्मठ तेजस्वी लोकप्रिय वन एवं परिवहन मंत्री तथा दुर्ग जिला प्रभारी मोहम्मद अकबर का जन्मदिन केक काट कर मनाया गया ।
जिसमें मुख्य रूप से जिला महासचिव संदीप साव, विधानसभा अध्यक्ष पलाश लिमेश ,अमन विश्वकर्मा, अजय सिरबाविकार,विधानसभा संयोजक कृतेश साहू,महासचिव रोबिन पाठक ,सचिव टिंकू देवांगन,जयराज भाटिया ,भोजराम वर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष यश सिंह ,अमन सोनकर,त्रिलोकी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
