रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीएससी नर्सिंग के सभी पेपर रद्द कर दिए गए हैं, आयुष विश्वविद्यालय ने इस सम्बंध में आदेश जारी किया है। परीक्षा रद्द करने के पीछे पेपर लीक होना बताया जा रहा है, पूर्व में हुईं परीक्षाएं भी रद्द कर दी गईं हैं। पोस्ट बेसिक और एमएससी नर्सिंग की परीक्षा जारी रहेंगी। कोरोना काल के बाद जैसे-तैसे क्च.स्ष् नर्सिंग की परीक्षा का आयोजन किया गया था।
अब वह भी रद्द हो गई। शुक्रवार को अचानक एग्जाम कैंसिल करने का आदेश जारी कर दिया गया। आयुष यूनिवर्सिटी की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है। अब स्टूडेंट्स में बड़ी निराशा है। यूनिवर्सिटी की तरफ से कहा गया है कि एमएससी और पोस्ट बेसिक नर्सिंग के एग्जाम पहली की तरह होते रहेंगे। फिलहाल बीएससी नर्सिंग पर लगाई गई रोक जारी रहेगी। परीक्षा कब होगी, आगे नया शेड्यूल क्या होगा, फिलहाल आयुष यूनिवर्सिटी की तरफ से तय नहीं किया गया है।