पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वालीं अभिनेत्री इहाना ढिल्लों ने 31वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इहाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह एक सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं. हाल ही में इहाना फिल्म भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया में नजर आई थीं. उन्होंने फिल्म में एमी विर्क की पत्नी की भूमिका निभाई. इहाना का फिल्म में किरदार भले ही काफी छोटा था, लेकिन काफी प्रभावी भी था. इहाना पंजाबी इंडस्ट्री में तो फेमस हैं ही, लेकिन अब उनका नाम बॉलीवुड गलियारों में भी छाने लगा है. वह खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्रियों को मात देती हैं.
इहाना को उनकी एक्टिंग के अलावा एक अन्य चीज के कारण भी लोग जानते हैं. वो है एक्ट्रेस डायना पेंटी की तरह दिखना. इहाना में कई बार डायना पेंटी की झलक मारती है. इहाना फिल्मों में तो सक्रिय हैं ही, लेकिन साथ ही वह म्यूजिक वीडियोज में भी काम करती हैं. उनका म्यूजिक वीडियो बेवफा मासूम चेहरा काफी हिट हुआ था. वह हिंदी सिनेमा और पंजाबी सिनेमा में सक्रिय हैं। इहाना ने हिंदी सिनेमा में फिल्म हेट स्टोरी 4 से डेब्यू किया था। इसके अलावा वह कई पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकीं हैं जिनमे डैडी कूल मुंडे फूल. ठग लाइफ, टाइगर, नास्तिक आदि शामिल हैं।
इहाना के पास पंजाब विश्वविद्यालय से पर्यटन और आतिथ्य में स्नातक की डिग्री है।अपनी स्नातक स्तर की पढ़ाई के बाद वह होटल प्रबंधन में पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए अमेरिका चली गईं।इहाना शुरू से ही अध्ययनशील, सुंदर और एक प्राकृतिक सौंदर्य बोध रखती थी।उन्हें अपने राज्य के पारंपरिक नृत्य रूप – पंजाबी गिद्दा में गहरी दिलचस्पी थी। वह मंच पर रहना पसंद करती थी और हमेशा अपने अभिनय को पूर्णता के साथ निभाती थी।