Home » PM मोदी ने राष्ट्रीय ऑटोमोबाइल स्क्रैपेज नीति लॉन्च की, बोले- 10 हजार करोड़ का आएगा निवेश

PM मोदी ने राष्ट्रीय ऑटोमोबाइल स्क्रैपेज नीति लॉन्च की, बोले- 10 हजार करोड़ का आएगा निवेश

by Bhupendra Sahu

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात इन्वेस्टर समिट को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय ऑटोमोबाइल स्क्रैपेज नीति लॉन्च की। उन्होंने कहा कि 75वें स्वतंत्रता दिवस से पहले आज का ये कार्यक्रम आत्मनिर्भर भारत के बड़े लक्ष्यों को सिद्ध करने की दिशा में एक और कदम है। आज देश राष्ट्रीय ऑटोमोबाइल स्क्रैपेज नीति को लॉन्च कर रहा है, ये भारत की मोबिलिटी को नई पहचान देने वाला है। पीएम मोदी ने कहा नई स्क्रैपिंग पॉलिसी, वेस्ट टू वेल्थ- कचरे से कंचन के अभियान की, परिपत्र अर्थव्यवस्था की एक अहम कड़ी है। ये पॉलिसी देश के शहरों से प्रदूषण कम करने और पर्यावरण की सुरक्षा के साथ तेज़ विकास की हमारे कमिटमेंट को भी दर्शाती है। उन्होंने कहा कि पुन: उपयोग, पुनरावृत्ति, रीसायकल के सिद्धांत पर चलते हुए यह पॉलिसी ऑटोसेक्टर में, मेटल सेक्टर में देश की आत्मनिर्भरता को नई ऊर्जा देगी।

उन्होंने कहा कि यह पॉलिसी देश में 10 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश लाएगी और हजारों रोजगार का निर्माण करेगी। उन्होंने कहा कि हम आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश करने वाले है। यहां से देश के लिए अगल 25 साल बहुत महत्वपूर्ण है। आने वाले इन सालों में हमारे काम करने के तरीके, रोजगार के जीवन में अनेक परिवर्तन होने वाले हैं। जिस तरह से तकनीक बदल रही है। हमारी लाइफस्टाइल हो या फिर अर्थव्यवस्था दोनों में ही बहुत बदलाव होगा।
उन्होंने कहा कि आज एक तरफ भारत डीप ओशन मिशन के माध्यम से नई संभावनाओं को तलाश रहा है, तो वहीं सर्कुलर इकॉनॉमी को भी प्रोत्साहित कर रहा है। कोशिश ये है कि विकास को हम टिकाऊ बनाएं, पर्यावरण के अनुकूल बनाएं।

पीएम मोदी ने कहा कि इस पॉलिसी से सामान्य परिवारों को हर प्रकार से बहुत लाभ होगा। सबसे पहला लाभ ये होगा कि पुरानी गाड़ी को स्क्रैप करने पर एक सर्टिफिकेट मिलेगा। ये सर्टिफिकेट जिसके पास होगा उसे नई गाड़ी की खरीद पर रजिस्ट्रेशन के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा। इसके साथ ही उसे रोड टैक्स में भी कुछ छूट दी जाएगी। दूसरा लाभ ये होगा कि पुरानी गाड़ी की मैंटेनेंस कॉस्ट, रिपेयर कॉस्ट, ईंधन दक्षता, इसमें भी बचत होगी।

उन्होंने कहा कि तीसरा लाभ सीधा जीवन से जुड़ा है। पुरानी गाड़ियों, पुरानी टेक्नॉलॉजी के कारण रोड एक्सीडेंट का खतरा बहुत अधिक रहता है, जिससे मुक्ति मिलेगी। चौथा, इससे हमारे स्वास्थ्य प्रदूषण के कारण जो असर पड़ता है, उसमें भी कमी आएगी।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More