Home » सृष्टि एवं मां परमेश्वरी महिला स्व. सहायता समूह ने आत्मनिर्भर बनने की दिशा में किया बेहतरीन कार्य

सृष्टि एवं मां परमेश्वरी महिला स्व. सहायता समूह ने आत्मनिर्भर बनने की दिशा में किया बेहतरीन कार्य

by Bhupendra Sahu
  • आय का जरिया बनाने के लिए किसी ने छत्तीसगढ़ी व्यंजन का रास्ता अपनाया तो किसी ने सिलाई का किया चयन
  • प्रतिमाह 12 से 15 हजार तक हो रही है आमदनी, शासन की योजना से मिली मदद

भिलाई ! नगर पालिक निगम भिलाई में शासन द्वारा संचालित दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के माध्यम से गठित सृष्टि एवं मां परमेश्वरी महिला स्व सहायता समूह ने आत्म निर्भर बनने की दिशा में बेहतरीन कार्य किया है! इस बात का अनुमान इनके प्रति माह के आय से लगाया जा सकता है! निगम क्षेत्र में इसका बेहतर क्रियान्वयन निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर हो रहा है! सृष्टि स्व सहायता महिला समूह ने सेक्टर 7 वार्ड 66 में 13 सदस्यों को मिलाकर समूह का गठन किया है! समूह के सदस्यों ने आत्मनिर्भर बनने के लिए और आर्थिक रूप से सशक्त होने के लिए प्रारंभिक तौर पर ही लक्ष्य लेकर कार्य करना प्रारंभ किया था! उन्होंने बैंकिंग व्यवहार को प्राथमिकता से अपनाया! प्रतिमाह समूह के सदस्यों ने 100 रुपए प्रति सदस्य जमा करना प्रारंभ किया! समूह की बैठक लेकर बैंकिंग लेनदेन को बढ़ावा देने और आपसी समन्वय से समूह की सहभागिता सुनिश्चित करने का निरंतर प्रयास इन्होंने किया है!

महिला सशक्तिकरण की दिशा में तथा स्वावलंबी बनने के लिए समूह द्वारा स्वयं का रोजगार प्रारंभ किया गया! समूह को निगम ने सहयोग करते हुए केंद्र शासन की योजना अनुसार 10000 रुपए आवर्ती निधि उपलब्ध कराई! महिलाओं द्वारा संकलित जमा राशि से छत्तीसगढ़ी व्यंजन अनरसा बना कर घर-घर बेचने का कार्य प्रारंभ किया गया! धीरे-धीरे इस व्यंजन की इतनी प्रसिद्धि मिली कि सेक्टर 6 भिलाई स्थित आंध्रा बेकरी में उन्हें अपने उत्पाद बेचने की सहमति मिल गई और प्रतिमाह 12 से 15000 तक आय उन्हें प्राप्त हो रही है! जिससे परिवार के प्रत्येक सदस्य को रोजगार के साथ-साथ जीविकोपार्जन में सहायता मिल रही है! इसी तरह से वार्ड क्रमांक 9 कोहका पुरानी बस्ती की मां परमेश्वरी महिला स्व सहायता समूह ने 12 सदस्यों को मिलाकर समूह का गठन किया! प्रारंभिक तौर पर महिलाओं ने प्रति माह 200 रुपए की राशि प्रत्येक सदस्य आपस में एकत्रित कर बैंक में जमा करना प्रारंभ किया! प्रतिमाह बैंकिंग लेनदेन को बढ़ावा देते हुए उन्होंने स्वयं का रोजगार मूलक कार्य करने प्रतिबद्ध होकर सिलाई के कार्य को तवज्जो दी! धीरे-धीरे सिलाई कार्य में बढ़ोतरी होती गई और भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन के श्रमिकों के लिए पैंट, शर्ट, जैकेट इत्यादि के सिलाई का कार्य इन्हें मिलना प्रारंभ हो गया! इस सिलाई कार्य से प्रत्येक सदस्य को प्रतिमाह 10,000 से अधिक आय प्राप्त हो रहा है! स्व सहायता समूह के बैंकिंग लेनदेन मजबूत होने से प्रत्येक सदस्य अपनी संकलित राशि से दैनंदिनी की वस्तुओं को खरीदने तथा अपने परिवार के भरण-पोषण व आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए आत्मनिर्भर हो रहे है!

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More