Home » *पुरानी रंजीश के चलते की गई थी हत्या – आरोपी चंद घंटे में गिरफ्तार*

          श्री प्रशांत ठाकुर(भापुसे) पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग के निर्देशन में श्री संजय ध्रुव अति. पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) दुर्ग एवं श्री विवेक शुक्ला (रापुसे) नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में लगातार बढ़ते गभीर अपराधों पर नियंत्रण व अंकुश हेतु क्षेत्र में लगातार त्वरित कार्यवाही कर धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है थाना प्रभारी मोहन नगर बृजेश कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यवाही किया जा रहा है कि दिनांक 29.06.2021 को प्रार्थी थानेश्वर ठाकुर पिता स्व. सोहित ठाकुर उम्र 20 साल साकिन वार्ड 56 भगत कुटी महावीर चीक बघेरा थाना सिटी कोतवाली दुर्ग द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनके चचेरा भाई भरद्वारा उर्फ चप्पू ठाकुर जो दिनांक 28.06.2021 के शाम 6.00 बजे घर से कहीं जाने के लिए निकला था जो वापस नहीं आया जो दिनांक 29.06.2021 को सुबह लगभग 9.00 बजे उरला रोड़ दुर्ग में एक व्यक्ति का शव पड़े होने पर जाकर देखा तो इनका चचेरा भाई भरद्वारा  चप्पू ठाकुर था जो मृत्त चित्त अवस्था में पास फुस पानी खेत में पड़ा था जिसके पेट में 7-8 जगह किसी नुकीले धारदार हथियार गांभीर चोट के निशान थे बाये पेट के अंतड़ी बाहर तथा खून निकला हुआ था

         हाथ की की अंगुली एवं गले में चोट खरोंच के निशान थे जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्त्या कर दिया है की रिपोर्ट पर मार्ग सदर कायम कर अपराध क्रमांक 215/2021 धारा 302 भादपि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण, की गंभीरता को देखते हुए टीम बनाकर आरोपी की पता तलाश की गई जो आरोपी तोरन सोनी उर्फ छोटू पिता नरेश सोनी उनसमालसाहित के पास बघेरा दुर्ग , पवन पटेल पिता स्व० नंदकुमार पटेल उन 23 पटेल पारा बघेरा दुर्ग, मुकेश साहू पिता गोपीराम साहू उन्न 27 साल साकिन पटेल पारा बघेरा दुर्ग को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर गहन पूछताछ किये जाने पर उत्त अपराध किया जाना स्वीकार किये है आरोपियो का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जाता है।
           उपरोक्त कार्यवाही में थाना मोहन नगर स्टाफ सहायक उप निरीक्षक किरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक रमेश भार्मा, राजेश देवांगन,अशोक साहू, आरक्षक अलाउद्दीन, नरेन्द्र सहारे ,अजय विश्वकर्मा , मनीष अग्निहोत्री, हीरामनसाहू , ओम प्रकाश देशमुख , सकील खान ,प्रशांत पाटनकर, राजेश साहू , रोमनाथ विश्वकर्मा, धीरेन्द्र यादव,चित्रसेन साहू , पास्य खान एवं प्रदीप टाकुर की सराहनीय भूमिका रही।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More