छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा द्वारा 1 जुलाई को रैली की अनुमति प्रशासन द्वारा चाही गई थी। इस हेतु मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक ली। बैठक में सदस्यों को अवगत कराया गया है कि अभी जिले में धारा 144 प्रभावी है और कोरोना संक्रमण की वजह से रैली का आयोजन प्रतिबंधित है। बैठक में कहा गया कि मोर्चा के सदस्य प्रतीकात्मक रूप से श्री स्वर्गीय श्री नियोगी को श्रद्धांजलि दे सकते हैं एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रतीकात्मक रूप से श्री स्वर्गीय श्री नियोगी को श्रद्धांजलि दे सकते हैं। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बी बी पंचभाई एडिशनल एसपी श्री संजय ध्रुव एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
previous post