रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य के प्रमुख एमएसएमई संघों की प्रथम इंडस्ट्रियल कमेटी बैठक आज उद्योग भवन, रायपुर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के चेयनमेन श्री राजीव अग्रवाल ने की। उन्होंने राज्य में औद्योगिक विविधीकरण की आवश्यकता पर बल देते हुए छत्तीसगढ़ में सतत औद्योगिक विकास के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। बैठक में राज्य के 8 एमएसएमई संघों के कुल 11 प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक का उद्देश्य राज्य में हाल के औद्योगिक विकासों की समीक्षा करना तथा औद्योगिक वृद्धि की गति को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु एमएसएमई संघों से सुझाव प्राप्त करना था। प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए श्री ओ.पी. बंजारे ने इंडस्ट्रियल कमेटी के गठन के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि यह मंच एमएसएमई संघों के साथ संवाद स्थापित करने एवं उनकी समस्याओं के समाधान हेतु एक महत्वपूर्ण पहल है।
उद्योग विभाग के निदेशक श्री प्रभात मलिक ने बैठक में विभाग द्वारा हाल ही में किए गए प्रमुख सुधारों की जानकारी दी। उन्होंने भूमि डायवर्जन प्रक्रिया के सरलीकरण तथा सरकारी ई-मार्केटप्लेस में एमएसएमई को वरीयता प्रदान किए जाने जैसे कदमों का उल्लेख किया, जिससे एमएसएमई की क्रय-विक्रय क्षमता में वृद्धि होगी। सीएसआईडीसी के प्रबंध संचालक श्री विश्वेश कुमार ने बताया कि औद्योगिक अवसंरचना का उन्नयन निगम की सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में शामिल है और इस दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है।
बैठक में एमएसएमई संघों के प्रतिनिधियों ने इंडस्ट्रियल कमेटी की इस पहल की सराहना की तथा राज्य सरकार को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैठक में सीएसआईडीसी के कार्यकारी निदेशक श्री संतोष भगत, तथा मुख्य महाप्रबंधक श्री ओ.पी. बंजारे सहित एमएसएमई संघों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।