एमसीबी ग्राम जनुवां, विकासखंड भरतपुर, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) के निवासी भगवत बैगा के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) उनके जीवन में बदलाव की नई कहानी लेकर आई है। योजना के अंतर्गत उन्हें पक्का आवास प्राप्त हुआ है, जिससे उनके परिवार का वर्षों पुराना सपना साकार हुआ है। भगवत बैगा ने बताया कि पूर्व में वे अपने परिवार के साथ कच्चे मिट्टी के घर में निवास करते थे। बरसात के मौसम में घर की दीवारें कमजोर हो जाती थीं, छत से पानी टपकता था और पूरे घर में कीचड़ एवं नमी फैल जाती थी। साथ ही सांप, बिच्छू एवं अन्य जीव-जंतुओं का भय हमेशा बना रहता था, जिससे परिवार को निरंतर असुरक्षा और कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण उनके लिए स्वयं पक्का मकान बनवाना संभव नहीं था।
ऐसे समय में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) उनके लिए आशा की किरण बनकर सामने आई। योजना के तहत उन्हें एक सुरक्षित, मजबूत एवं टिकाऊ पक्का घर प्राप्त हुआ, जिसने उनके और उनके परिवार के जीवन को नई दिशा दी है। अब उनका घर बारिश, ठंड और गर्मी से पूरी तरह सुरक्षित है। भगवत बैगा ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की सराहना करते हुए कहा कि इस योजना के माध्यम से न केवल उनका, बल्कि उनके जैसे अनेक गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों का पक्का मकान का सपना पूरा हुआ है। उन्होंने इसे गरीबों के लिए एक वरदान बताया।
पक्का आवास मिलने से परिवार के सभी सदस्य अब सम्मान, सुरक्षा और सुकून के साथ जीवन यापन कर रहे हैं। बच्चों को बेहतर और सुरक्षित वातावरण मिला है तथा पूरे परिवार के चेहरे पर स्थायी खुशी स्पष्ट रूप से झलकती है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ग्राम जनुवां जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद परिवारों को सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।