रायपुर सेंट्रल पावर रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीपीआरआई) द्वारा आज नवा रायपुर स्थित रीजनल टेस्टिंग लेबोरेटरी परिसर में अपना 66वाँ स्थापना दिवस गरिमा और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ पावर कंपनियों सहित ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
समारोह का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (सीएसपीजीसीएल) के प्रबंध निदेशक श्री संजीव कुमार कत्यार थे। विशिष्ट अतिथियों के रूप में छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (सीएसपीडीसीएल) के प्रबंध निदेशक श्री भीम सिंह कंवर, छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (सीएसपीटीसीएल) के प्रबंध निदेशक श्री राजेश कुमार शुक्ल, सीपीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता श्री अनिल कुमार कैन, सीएसपीडीसीएल के कार्यकारी निदेशक श्री जे.एस. नेताम एवं नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण (एनआरडीए) की प्रबंधक (प्रशासन) श्रीमती संगीता अग्रवाल उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत सीपीआरआई रायपुर के यूनिट हेड श्री अभय खैरवार द्वारा किया गया। उन्होंने सीपीआरआई की स्थापना से लेकर वर्तमान तक की विकास यात्रा, आधुनिक परीक्षण सुविधाओं, अनुसंधान उपलब्धियों तथा विद्युत क्षेत्र में संस्थान की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि बीते 66 वर्षों में सीपीआरआई ने विश्वसनीय परीक्षण एवं प्रमाणन सेवाओं के माध्यम से भारतीय पावर सेक्टर को सुदृढ़ आधार प्रदान किया है।
मुख्य अतिथि एवं अन्य वक्ताओं ने ऊर्जा उत्पादन, वितरण और प्रसारण क्षेत्रों में हो रहे तकनीकी परिवर्तनों, नवीकरणीय ऊर्जा के विस्तार तथा परीक्षण एवं शोध की बढ़ती आवश्यकता पर विचार व्यक्त किए। उन्होंने सीपीआरआई की भूमिका की सराहना करते हुए इसे भारतीय विद्युत क्षेत्र की तकनीकी रीढ़ बताया।
समारोह के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भी कार्यक्रम को विशेष आकर्षण प्रदान किया। ‘राम आएंगे’ गीत पर अदीरा पटेल, ‘वंदे मातरम’ गीत पर अन्वी पटेल की प्रस्तुति एवं छत्तीसगढ़ी नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों, कलाकारों एवं प्रस्तोताओं का सम्मान किया गया। इसके पश्चात जलपान का आयोजन किया गया तथा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम का सफल समापन हुआ।