जशपुर । जशपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पत्थलगांव वन परिक्षेत्र में एक दंतैल हाथी ने जमकर उत्पात मचाया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गंभीर बात यह है कि जंगली हाथी ने दो दिनों के भीतर 8 घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 6 जनवरी की रात हाथी ने नारायणपुर गांव में चार घरों को तोड़ दिया। इस दौरान घरों में रखे टीवी सहित अन्य घरेलू सामान को भी नुकसान पहुंचाया गया। इसके बाद मंगलवार रात हाथी ने सुसडेगा गांव में चार और घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथी ने घरों में रखा धान भी खा लिया।