Home » मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिव्य श्री हनुमंत कथा समारोह में हुए शामिल

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिव्य श्री हनुमंत कथा समारोह में हुए शामिल

by Bhupendra Sahu

दुर्ग मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जयंती स्टेडियम मैदान भिलाई में आयोजित 5 दिवसीय दिव्य श्री हनुमंत कथा समारोह में आज सपत्निक सम्मिलित हुए। दिव्य श्री हनुमंत कथा का आयोजन 25 दिसम्बर से 29 दिसम्बर 2025 तक सेवा समर्पण समिति द्वारा किया गया है। प्रसिद्ध कथावाचक पंडित श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज ने कथा से हजारों भक्तों को मंत्रमुग्ध किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने कथा वाचक पंडित श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी का छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता की ओर से शत-शत नमन और स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता के लिए बहुत सौभाग्य है कि पूज्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के श्रीमुख से पाँच दिनों तक दिव्य श्री हनुमंत कथा का रसपान करने को मिला है। हम सभी के लिए बड़े सौभाग्य की बात है।

उन्होंने कहा कि दिव्य श्री हनुमंत कथा आज तीसरा दिन है। उनका आशीर्वाद छत्तीसगढ़ को हमेशा मिलता रहा है। उन्होंने बताया कि प्रभु श्रीराम ने अपने वनवासकाल का अधिकांश समय छत्तीसगढ़ में बिताए है। छत्तीसगढ़ माता शबरी का भी यह जगह है। इस दौरान उन्होंने भक्त माता ने जूठे भोजन को खिलाई थी। मुख्यमंत्री ने श्रीराम लला अयोध्या धाम योजना का उल्लेख करते हुए बताया कि अब तक 38 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के दर्शन करा चुके हैं और लगातार भक्तों को दर्शन करा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में प्रारम्भ बुजुर्गों के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा दर्शन योजना का जिक्र करते हुए कहा कि विगत 5 वर्षों से बंद यह योजना पुनः प्रारम्भ की गई। अभी तक 5000 बुजुर्ग लाभान्वित हो चुके है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के वृद्ध श्रद्धालुओं को देश के 19 प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन कराए जा रहे है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि महिलाओं का सशक्तिकरण के लिए महतारी वंदन योजना शुरू कर एक हजार रूपए प्रतिमाह दिया जाता है। उन्होंने बताया कि सारंगढ जिले के ग्राम दानसरा की महिलाओं ने महतारी वंदन योजना की राशि का चंदा करके प्रभु श्री राम मंदिर का निर्माण कर रहे हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सपत्निक आरती में शामिल हुए और उन्होंने प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि मुझे लगता है कि इस देश की संस्कृति, धर्म और इस देश में सनातन होना बाकी है उसे पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी ने एक बड़ा संकल्प लिया है और वह संकल्प आप सबके मेहनत से पूरा होगा। उन्होंने कहा कि अखंड भारत की जो कल्पना किया है, वह एक दिन जरूर पूरा होगा। देश-दुनिया में जागृति का यह समय आ चुका है और आप सब जिस भाव के साथ शामिल हुए है। उन्होंने कहा कि भारत को विश्व गुरू बनाने का समय आ चुका है। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग अन्य विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चंद्राकर, छत्तीसगढ़ खादी बोर्ड के अध्यक्ष श्री राकेश पाण्डेय, पूर्व सांसद सुश्री सरोज पाण्डे, पूर्व विधायक श्री लाभचंद बाफना, श्री अरूण वोरा तथा श्री बसंत अग्रवाल एवं आयोजन समिति के पदाधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, नगर के गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित थे।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More