Home » रक्तदान-जीवनदान है, महादान है, सभी की सहभागिता आवश्यक-कलेक्टर चंदन त्रिपाठी

रक्तदान-जीवनदान है, महादान है, सभी की सहभागिता आवश्यक-कलेक्टर चंदन त्रिपाठी

by Bhupendra Sahu

कोरिया  वीर बाल दिवस के अवसर पर मानस भवन, बैकुंठपुर में रक्तदान एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कोरिया कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देश व डॉ प्रशांत सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। शिविर का आयोजन रेड क्रॉस सोसायटी बैकुंठपुर, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

शिविर के दौरान नागरिकों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा कुल 30 यूनिट रक्तदान संपन्न हुआ। तथा सीपीआर का भी डेमो कर प्रशिक्षण भी दिया गया।रक्तदान करने वाले दानदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने कहा कि वीर बाल दिवस उन वीर बालकों को स्मरण करने और उनसे प्रेरणा लेने का अवसर है, जिन्होंने धर्म, सच्चाई और मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। यह दिन सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों, साहिबजादा जोरावर सिंह एवं साहिबजादा फतेह सिंह के अद्वितीय बलिदान को नमन करने के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि इतनी कम उम्र में उनके द्वारा दिखाया गया साहस आज भी पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत है। गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना कर अन्याय के विरुद्ध खड़े होने का संदेश दिया।

कलेक्टर ने कहा कि मानस भवन में आयोजित रक्तदान शिविर जैसे मानवहित से जुड़े आयोजन समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। रक्तदान न केवल किसी एक व्यक्ति के जीवन को बचाता है, बल्कि जरूरतमंद परिवारों के लिए आशा की किरण बनता है। रक्तदाता सदैव समाज में सम्मान के पात्र होते हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से रक्तदान को जीवनदान, महादान बताते हुए इसमें सक्रिय सहभागिता की अपील की।

रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य श्री शैलेन्द्र शर्मा ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में मानवीय संवेदनाओं, सहयोग और सेवा भावना को सुदृढ़ करते हैं। उन्होंने कहा रक्तदान एक ऐसा दान है जो जाति, धर्म, रंग-रूप, अमीर-गरीब नहीं बल्कि ब्लड ग्रुप देखा जाता, यह मानव सेवा का सबसे बड़ा कर्तव्य है।

कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्रीमती नविता शिवहरे, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती स्नेहलता सिंह गोड़, श्रीमती गीता राजवाड़े, जनपद पंचायत, बैकुंठपुर के अध्यक्ष श्री उदय सिंह, विभिन्न जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, अपर कलेक्टर श्री सुरेंद्र प्रसाद वैद्य, रेड क्रॉस सोसायटी कोरिया के चेयरमैन श्री महेंद्र वेद, वाइस चेयरमैन श्रीमती गीता राजवाड़े, कोषाध्यक्ष श्री जितेंद्र गुप्ता तथा सदस्यगण श्री शैलेंद्र शर्मा, श्री गौरव कांत बडेरिया, श्री प्रशांत गुप्ता, श्री हिमांशु अवस्थी, श्री शैलेश शिवहरे, श्री आशीष बड़ेरिया, श्री बसंत राय एवं श्री सुधीर अग्रवाल उपस्थित रहे। जिला अस्पताल से सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. आयुष जायसवाल के नेतृत्व में चिकित्सकीय टीम उपस्थित रही साथ ही स्कूल व महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More