० उप मुख्यमंत्री अरुण साव ग्राम कोतरी में आयोजित श्रीरामचरितमानस सम्मेलन में पहुंचे
० डिप्टी सीएम अरुण साव ने कोतरी में सीसी रोड निर्माण के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की
रायपुर । उप मुख्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक अरुण साव ने आज लोरमी के ग्राम कोतरी में आयोजित श्रीरामचरितमानस सम्मेलन में पहुंचकर कथा व्यास में विराजमान साध्वी लीला भारती जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि, साध्वी जी की वाणी से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के सत्य, करुणा, सेवा और न्याय का संदेश सुनकर मन भक्तिभाव से भर उठा। इस अवसर पर मंच के पास सीसी रोड निर्माण के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि, कोतरी गांव में मानस पाठ का आयोजन 14 साल से लगातार हो रहा है। यह ग्रामीणों की आपसी एकता, भाईचारे और प्रभु के प्रति अथाह भक्ति को दर्शाता है। इस आपसी एकजुटता को बनाए रखना हम सभी का दायित्व है, क्योंकि रामचरितमानस भी समाज को एकता और सद्भाव का संदेश देती है।उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में दिन की शुरुआत राम-राम से होती है और हर छत्तीसगढिय़ा के रोम-रोम में प्रभु श्रीराम का वास है।
इस अवसर पर आयोजन समिति अध्यक्ष विद्यानंद चंद्राकर जी, सचिव लीला राम सोनकर जी, उपाध्यक्ष श्री महेन्द्र द्विवेदी जी, संचालक शिवकुमार पांडेय जी, कोषाध्यक्ष लोकनाथ शर्मा जी, उप कोषाध्यक्ष रमाकांत कश्यप जी, ईश्वर कश्यप जी, दरबारी यादव, सरपंच ध्रुव जी, धनीराम यादव, सुजीत वर्मा जी, गुरमीत सलूजा जी, महाजन जायसवाल जी, उदय जायसवाल जी, दिनेश साहू जी, हीरा कश्यप जी, प्रदीप साहू जी, भाजपा पदाधिकारी एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे।
००००
previous post