Home » आत्मा योजना से उन्नत खेती की ओर कदम

आत्मा योजना से उन्नत खेती की ओर कदम

by Bhupendra Sahu

रायपुर आत्मा योजना से उन्नत खेती की ओर कदमकिसानों में आधुनिक तकनीक अपनाकर उन्नत खेती करने की प्रवृत्ति निरंतर बढ़ रही है। कृषि विभाग की केन्द्र प्रवर्तित एग्रीकल्चर एक्सटेंशन रिफॉर्म्स (आत्मा) योजना इस दिशा में प्रभावी भूमिका निभा रही है। राजनांदगांव जिले के छुरिया विकासखण्ड के ग्राम अछोली एवं चांदो के प्रगतिशील किसान श्री एकांत चंद्राकर एवं श्री विवेक वैष्णव का उन्नत खेती का सपना साकार हुआ।

दोनों किसानों ने टेलीविजन के माध्यम से देश-विदेश, विशेषकर इजराइल जैसे देशों में हाईटेक कृषि यंत्रों से हो रही खेती को देखकर आधुनिक तकनीक अपनाने की इच्छा व्यक्त की थी। नवम्बर 2025 में उन्होंने कृषि विभाग से संपर्क किया। उप संचालक कृषि श्री टीकम सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में आत्मा योजना अंतर्गत उन्हें राज्य के बाहर शैक्षणिक भ्रमण हेतु मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित लाभगंगा एग्जीबिशन सेंटर में आयोजित फार्म-टेक इंडिया अंतर्राष्ट्रीय कृषि मेले में भेजा गया, जहाँ जिले के कुल 6 किसानों ने सहभागिता की।

तीन दिवसीय मेले में मल्टीनेशनल कंपनियों द्वारा प्रदर्शित नवीन कृषि यंत्रों का प्रत्यक्ष अवलोकन एवं विशेषज्ञों से संवाद कर किसानों का आत्मविश्वास बढ़ा। भ्रमण पश्चात किसानों ने मशीन-बेड प्लांटर कम सीडर मशीन एवं हैरो मशीन क्रय कर मक्का, गेहूं एवं सरसों की फसलों की बोआई की। मशीन से बोआई करने से लागत में कमी, उचित दूरी पर बीज-उर्वरक उपयोग तथा खरपतवार नियंत्रण में लाभ मिला। किसानों का कहना है कि आत्मा योजना के माध्यम से परंपरागत खेती से उन्नत खेती की न सिर्फ जानकारी मिलती है, बल्कि इसको अपनाने का मार्ग भी प्रशस्त होता है।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More