0-जशपुर, अम्बिकापुर पेण्ड्रारोड सहित अन्य स्थानों पर पड़ रही थी कड़ाके की ठंड
रायपुर । प्रदेश में हवा की दिशा परिवर्तन होने के कारण आगामी दो दिनों से ठंड की ठिठुरन कम हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार तापमान बढ़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार इसके पश्चात ठंड बढऩे के आसार हैं।
मौसम विभाग के प्रमुख डॉ. चन्द्रा के अनुसार उत्तर से आने वाली ठंडी हवाएं की दिशा बदल गई है। जिसके कारण दिन का तापमान बढ़ते जा रहा है। इस समय राजधानी में भारी ठंड पडऩे के कारण लोग शाम होते अपने घरों में चले जाते हैं। वहीं उत्तर छत्तीसगढ़ में ठंड का भारी प्रकोप है, अम्बिकापुर, पेण्ड्रारोड, बिलासपुर एवं जशपुर में न्यूनतम 5 डिग्री तक चला गया है। राजधानी में इस समय ठंड पडऩे के कारण गर्म कपड़ों की बिक्री भी धड़ले से बिक रही है। जैकेट और कंबल भी बिक रहे हैं, जिसे लोग धड़ल्ले से खरीद रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार दो दिन तापमान बढ़ेगा।
ठंड से बचने के लिए कई स्थानों पर अलाव जल रहे
प्रदेश की राजधानी रायपुर शहर में शीतलहर से आमजनों को सुरक्षा और त्वरित राहत देने नगर पालिक निगम के जोन कार्यालयों के माध्यम से जयस्तम्भ चौक के समीप, रेल्वे स्टेशन के पास, मेकाहारा परिसर, पुराना बस स्टेण्ड पंडरी, महोबा बाजार हॉट बाजार, नेताजी सुभाष स्टेडियम परिसर, बड़ा अशोक नगर, रोटरी नगर, टाटीबंध चौक के समीप, शंकर नगर, अवन्ति विहार कॉलोनी सहित राजधानी शहर में लगभग 30 से भी अधिक विभिन्न प्रमुख सार्वजनिक स्थानों में अलाव जलाने की प्रतिदिन नियमित व्यवस्था दी जा रही है। नगर निगम रायपुर द्वारा विभिन्न प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिदिन नियमित अलाव जलाने की व्यवस्था देने से इससे शहर के निवासी प्रतिदिन सैकड़ों आमजनों को लगातार बढ़ती शीतलहर से सहज बचाव सहित त्वरित राहत मिल रही है।
आर. शर्मा
०००